Aapnu Gujarat
બિઝનેસરાષ્ટ્રીય

सोना 200 रुपए चमका, चांदी 350 रुपए उछली

वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 200 रुपए चमककर 39,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 350 रुपए की तेजी लेकर 48,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.48 प्रतिशत बढ़कर 1,492.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.01 प्रतिशत लुढ़ककर 1,490.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतररष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 0.74 प्रतिशत बढ़कर 18.15 डॉलर प्रति औंस बोली गई। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए चढ़कर 39 हजार रुपए के स्तर को पार करते हुए 39,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेकर 39,000 रुपया प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी पिछले दिवस के 30,200 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 350 रुपए बढ़कर 48,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 10 रुपए टूटकर 47,730 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

Related posts

सरायकेला में पुलिस टीम पर नक्सली हमला, ५ जवान शहीद

aapnugujarat

મહિલાઓએ ચુસ્ત બુરખો પહેરવો ન જોઇએ : દારુલ ઉલૂમ

aapnugujarat

બ્રેક્ઝિટથી વૈશ્વિક અર્થવ્યવસ્થાને મોટો ફટકો, ભારતનો વૃદ્ધિ દર યથાવત રહેશે : આઇએમએફ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1