Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बच्चों को उठाकर भीख मंगवाने का केस : एक आरोपी गिरफ्तारी

राज्य से बच्चों का अपहरण करके उनके से भीख तथा चोरी कराने के घोटाले में शहर क्राइम ब्रांच ने आखिर में और एक आरोपी की गिरफ्तारी की है और पूरे केस में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आये हैं । फिलहाल में महिला क्राइम ब्रांच ने इस घोटाले की मुख्य सूत्रधार आनंदी सलाट के पुत्र बेताब उर्फ शिवम आनंद सलाट की गिरफ्तारी की है । जिसकी पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आये है कि, आरोपियों की गैंग द्वारा बच्चियों को चौकलेट की लालच देकर अपहरण कर लेते थे और बाद में उनके से भीख मंगवाई जाती थी और उनको अलग-अलग तरीके से परेशान करके भीख मांगने के लिए मजबूर किया जाता था । अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, आणंद और वडोदरा के अलावा सूरत और पुणे से भी चार बच्चियों के अपहरण किए जाने का खुलासा सामने आया । पहले अहमदाबाद महिला क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और १० से ज्यादा बच्चों को उनके कैद से मुक्त कराया गया । यह सभी बच्चों के डीएनए रिपोर्ट कराया गया । जिसमें चार बच्चों के डीएनए मैच नहीं होने का खुलासा हुआ है । दो बच्चियों को सूरत से अपहरण करके अहमदाबाद लाई गई थी जबकि एक बच्ची को पुणे से अपहरण किया गया था जबकि अन्य एक बच्ची को कमला नाम की महिला आरोपी इस गैंग को सौंपी गई थी । आरोपी बेताब उर्फ शिवम की पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि, मां आनंदी सलाट इसका भाई आनंद, इनेश और राजेश तथा संपत मद्रासी के साथ मिलकर अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, आणंद, वडोदरा जैसे शहरों और जहां पर मेला लगता हो वहां पर खिलौने बेचने के बहाने जाते थे ।
सूरत जैसे बड़े रेलवे स्टेशन पर जाते थे । वहां भीख मांगते परिवार और गरीब परिवार के बच्चों को टार्गेट करके अपहरण कर लेते थे । यह बच्चियों को अहमदाबाद के वटवा में इसकी मां और भाई के मकान में लाकर और रखते थे । महिला क्राइम ब्रांच ने जबकि १० से ज्यादा बच्चे आरोपी आनंदी सलाट से छुड़ाया गया तब यह बच्चे इनके और इनके परिवार के होने कहा, जिसकी वजह से पुलिस ने सभी के डीएनए टेस्ट कराये थे ।

Related posts

સોમનાથ મંદિર શરુ કરી નવી સેવા,ઘરે બેઠા મેળવી શકશે પ્રસાદ

editor

એલ.જી. હોસ્પિટલમાં હવે સલામતી માટે બાઉન્સરો તૈનાત કરવા તૈયારી

aapnugujarat

वस्त्रापुर क्षेत्र में महिला सिक्योरिटी के साथ असामाजिक तत्वों की मारपीट 

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1