Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

EU को नहीं मिला बेक्जिट ‘बैकस्टॉप’ पर UK से कोई विकल्प

आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकार ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय संघ को ब्रेक्जिट के संबंध में तथाकथित ‘बैकस्टॉप प्रॉवीजन” का ब्रिटेन से अभी तक कोई विकल्प नहीं मिला है। वराडकार ने कहा, हमें अभी तक इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। उन्होंने यह बात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की यात्रा के दौरान कही। बैकस्टॉप प्रॉवीजन यूरोपीय संघ से बाहर होने के समझौते से जुड़ा एक प्रोटाकॉल है जो स्थायी समाधान हासिल होने तक यूरोपीय एकल बाजार के दृष्टिकोण से ब्रिटेन को यूरोपीय संघ सीमा शुल्क संघ और उत्तरी आयरलैंड में जोड़े रखेगा।
ब्रिटेन की संसद को एक महीने तक निलंबित रखने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का आदेश सोमवार देर रात से प्रभावी हो जाएगा। जॉनसन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। सांसदों को जॉनसन की ब्रेक्जिट रणनीति में अड़ंगा लगाने से रोकने की कोशिश के चलते ये कदम उठाया गया है। प्रवक्ता ने निलंबन के लिए संसदीय शब्दावली का उपयोग करते बताया, आज का कामकाज समाप्त होने के बाद संसद का सत्रावसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले महीने समय पूर्व चुनाव आयोजित करने को लेकर सरकार की अगुवाई में मतदान के नतीजों के बावजूद यह होगा।

Related posts

ઓસ્ટ્રેલિયાના ન્યુ સાઉથ વેલ્સમાં પાંચ દાયકાનું સૌથી ભયાવહ પૂર

editor

पाक. के नाम कर दी तहसीलदार ने 900 करोड़ की शत्रु संपत्ति

aapnugujarat

રશિયાને હરાવવા માટે અમેરિકા અને નાટોનો સિક્રેટ પ્લાન લીક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1