Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारत से रोजाना करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए 5000 श्रद्धालु जा सकेंगे

भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच करतारपुर कॉरिडोर पर तीसरे दौर की वार्ता खत्म हो गई है। भारत के सिख श्रद्धालु अब बिना वीजा के पूरे वर्ष करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जा सकेंगे। इस कॉरिडोर के जरिए भारतीय मूल के वैसे लोग जिनके पास OCI कार्ड है वो भी करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए आ-जा सकेंगे। बुधवार को अटारी बॉर्डर पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हुई। ये दो मुद्दे ऐसे रहे जिन पर दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन गई है। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए रोजाना 5000 श्रद्धालु दर्शन के लिए जा सकेंगे। 
अटारी बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच करतारपुर कॉरिडोर पर तीसरे दौर की वार्ता खत्म हो गई है। भारत के सिख श्रद्धालु अब बिना वीजा के पूरे साल करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जा सकेंगे। इस कॉरिडोर के जरिए भारतीय मूल के वैसे लोग जिनके पास OCI कार्ड है वो भी करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए आ-जा सकेंगे। विशेष मौकों पर ज्यादा श्रद्धालु भी यहां पहुंच सकेंगे। पाकिस्तान ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वो श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या को करतारपुर कॉरिडोर आने की इजाजत देना चाहता है। करतारपुर कॉरिडोर साल के 365 दिन खुला रहेगा। श्रद्धालुओं के पास ये विकल्प होगा कि वे अकेले जा सकेंगे या फिर उनके पास समूह में जाने की सुविधा होगी।

Related posts

ભારત પર ત્રાસવાદી હુમલા જારી રહી શકે છેઃ અમેરિકા

aapnugujarat

पाक. सालों से हमारे साथ डबल गेम खेल रहा है : हेली

aapnugujarat

ન્યૂયોર્ક હુમલા પછી વિઝા કાર્યક્રમ બંધ કરવા ટ્રમ્પની ગર્જના

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1