Aapnu Gujarat
રમતગમત

कई पीढ़ियों में एक बार ही आता है बुमराह जैसा बोलर : युवराज सिंह

सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारत के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह मानते हैं कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसा खास प्रतिभाशाली बोलर है। बुमराह उम्दा खेल रहे हैं। वह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो कई पीढ़ियों में एक ही बार आता है। मैंने उन्हें पहली बार साल 2013 में मोहाली स्टेडियम में रणजी ट्रोफी के एक मैच में खेला था। तब हम गुजरात के खिलाफ खेल रहे थे। 
मैंने उनके 4 ओवर के स्पेल का सामना किया था और मुझे तभी अहसास हो गया था कि वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए मैच विनर साबित होने वाले बोलर बनेंगे। हमारा वर्तमान पेस अटैक टेस्ट क्रिकेट में शानदार है। शमी और भुवी अब वहां पिछले कुछ समय से है। इशांत वहां लंबे समय से हैं और अब वहां बुमराह के रूप में एक शानदार बोलर भी जुड़ गया है। यह बहुत शानदार टेस्ट बोलिंग अटैक है लेकिन मैं अभी भी यह मानता हूं कि वनडे और टी20 क्रिकेट में बोलरों मुश्किल होता जा रहा है।

Related posts

अफरीदी ने आईपीएल को लेकर दिया बड़ा बयान

editor

खेल अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर बीसीसीआई ने रोहित को दी बधाई

editor

पहला T20 : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1