Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

५% आर्थिक विकास दर बुरी नहीं : कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन

पिछली कई तिमाहियों से अर्थव्यवस्था में आ रही लगातार सुस्ती के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने केंद्र सरकार की नीतियों का बचाव किया है । २०१९-२० की पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर घटकर ५÷ के आंकड़े पर आ गई है जो साढ़े ६ साल का निचला स्तर है । इस पर सुब्रमण्यन ने कहा है कि केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था में रफ्तार लाने के लिए कई उपाय कर रही है, जो वित्त मंत्री की हालिया घोषणाओं में झलकती है । उन्होंने कहा कि सरकार पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हासिल करने तथा अर्थव्यवस्था की सेहत को सुधारने के लिए सजग है ।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के आर्थिक विकास दर का आंकड़ा जारी कर दिया है, जो महज पांच फीसदी है । इसके साथ ही आर्थिक विकास दर साढ़े छह वषोर्ं के निचले स्तर पर पहुंच गई है । पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में आर्थिक विकास दर ५.८ फीसदी रही थी ।

Related posts

નોનબેન્કિંગ ફાઇનાન્સ કંપનીઓ ઘેરા સંકટમાં, મદદની સખ્ત જરૂર : અનિલ અંબાણી

aapnugujarat

બેંકોએ ૩.૫ લાખ કરોડની કોર્પોરેટ લોનને હજી સુધી જાહેર નથી કરી એનપીએ : રિપોર્ટ

aapnugujarat

ઈશા અંબાણીને પણ મહત્વની જવાબદારી સોંપવાની તૈયારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1