Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

बहरीन में जेल में बंद २५० भारतीयों को दी गई माफी

बहरीन ने मानवीय आधार पर जेलों में बंद २५० भारतीयों को माफी दे दी है और उन्हें रिहा कर दिया जाएगा । यह फैसला ऐसे समय में किया गया जब पीएम नरेन्द्र मोदी ने मध्यपूर्व के इस द्वीप देश का आधिकारिक दौरा किया है । प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्‌वीट के मुताबिक, दया और मानवीयता दिखाते हुए बहरीन सरकार ने २५० भारतीयों को माफ कर दिया है, जो बहरीन में सजा भुगत रहे थे । पीएम नरेन्द्र मोदी ने बहरीन सरकार का आभार जताया है । एक अन्य ट्‌वीट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने विशेषकर बहरीन के शाह और पूरे शाही परिवार का इस दयापूर्ण फैसले के लिए आभार जताया है । पीएम मोदी फ्रांस और यूएई के बाद शनिवार को बहरीन पहुंचे जहां उन्हें द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रेनेसां’ से सम्मानित किया गया । उन्होंने बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की । बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और शहजादे खलीफा की मौजूदगी में संस्कृति, अंतरिक्ष, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के क्षेत्रों में सहमति-पत्रों (एमओयू) पर दस्तखत किए गए ।

Related posts

डार्विन में बंदूकधारी ने की गोलीबारी कर चार लोगों की हत्या

aapnugujarat

टेरर फंडिंग केस में हाफिज सईद के रिश्तेदार समेत 4 पर आरोप तय

editor

Russia agrees with Saudi Arabia to extend by 6 to 9 months deal with OPEC : Putin

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1