Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारत-पाकिस्तान के बीच डेविस कप मुकाबला नवंबर तक स्थगित

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने सुरक्षा समीक्षा के बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के डेविस कप मुकाबले को नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप टेनिस मुकाबला 14-15 सितंबर को इस्लामाबाद में खेला जाना था। आईटीएफ ने कहा कि स्वतंत्र विशेषज्ञ सुरक्षा सलाहकारों द्वारा पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति की गहन सुरक्षा समीक्षा के बाद डेविस कप समिति ने भारत और पाकिस्तान के बीच इस्लामबाद में 14-15 सितंबर को होने वाले डेविस कप एशिया/ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले को स्थगित करने का फैसला किया है।
समिति निष्कर्ष पर पहुंची है कि यह असाधारण परिस्थिति है और आईटीएफ की पहली प्राथमिकता खिलाडिय़ों, अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा है। आईटीएफ ने कहा कि यह मुकाबला अब नवंबर में होगा और इसकी तारीखों की पुष्टि समिति 9 सितंबर तक करेगी। आईटीएफ ने कहा, आईटीएफ पाकिस्तान में स्थिति की निगरानी जारी रखेगा और डेविस कप समिति मुकाबले को लेकर सुरक्षा स्थिति के पुन: मूल्यांकन के लिए दोबारा बैठक करेगी।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए ओपनर रोहित शर्मा

editor

ધોનીએ આમ્રપાલી ગ્રુપ પાસેથી ૧૫૦ કરોડ રૂપયા વસૂલ કરવા માટે કોર્ટનો દરવાજો ખખડાવ્યો

aapnugujarat

IPL में अच्छा करना चाहूंगा : शार्दुल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1