Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ओलपाड की बरबोधन सेवा सहकारी मंडली के गोदाम में आग

सूरत के ओलपाड तहसील की बरबोधन सेवा सहकारी मंडली के गोदाम में भीषण आग लगने पर धान की पांच हजार बोरी जलकर खाक हो गई । इस आग की वजह से किसानों को ढाई करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है, काफी ज्यादा नुकसान होने की वजह से स्थानीय किसानों में काफी चिंता और शोक की लहर फैल गई ।
आग की जानकारी मिलने पर ही बरबोधन सेवा सहकारी मंडली के सीनियर और स्थानीय किसानों में भारी अफरातफरी का माहौल बन गया । स्थानीय किसान सीनियर जयेशभाई ने बताया कि, यह मंडली पुलिंग पद्धति से चलता है । यानी कि, किसानों को दवाई, बीज और खाद तथा लोन देकर चलती मंडली को पुलिंग मंडली कहा जाता है । जिसमें ७००-८०० किसानों का उत्पादन यानी कि धान स्टोर किया गया । मंडली के गोदाम में करीब ५ हजार बोरी धान था । जिसमें करीब ढाई करोड़ की धान जलकर खाक हो गई है । बरबोधन सेवा सहकारी मंडली के चेयरमैन धनसुखभाई ने बताया कि, आग करीब सुबह ४ बजे के करीब लगी थी । जिसकी वजह से तुरंत रामा पेपर मिल की फायर फाइटर टीम को जानकारी देकर बुलाया गया था, इसके बाद आग ने रौद्र रूप धारण करने से सूरत पालिका की फायर टीम को मदद के लिए बुलाया गया । करीब चार से पांच घंटे की मेहनत के बाद आग को नियंत्रण में लिया गया । लेकिन धान में आग लगी होने की वजह से धुआं निकलने की वजह से कुलींग कामकाज चालू रखा गया । फिलहाल परिस्थिति नियंत्रण में होने का कहा जा सकता है । आग शॉर्ट सर्किट हुआ हो ऐसा माना जा रहा है हालांकि, इस मामले में जांच की जा रही है ।

Related posts

મગફળીના ગોડાઉનમાં આગના મામલે તપાસ : કૃષિ યુનિ.ના તજજ્ઞોની ટીમે સેમ્પલો લીધા : તપાસ શરૂ

aapnugujarat

Chief Minister announces new Tourism Policy 2021-25

editor

लगातार छह दिन से शहर में हल्की बारिश का दौर जारी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1