Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सूरत में पानी भरे ड्रम में गिरने पर बच्चे की मौत

सूरत के भटार क्षेत्र में स्थित आजादनगर में मामा के वहां रहता दो वर्ष का बच्चा खेलते-खेलते पानी भरे हुए ड्रम में गिर जाने पर इसकी मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है । हालांकि, मृतक बच्चे के पिता ने बच्चे की मौत को लेकर कई गंभीर सवाल उठाये ।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सूरत के मान दरवाजा क्षेत्र में रहते युसूफ पठाण और इसकी पत्नी के बीच झगड़ा होने की वजह से पिछले ७ महीने से अलग रहते थे । पत्नी अपने भाई के घर में दो वर्ष के पुत्र युनूस के साथ रहती थी । जिसे लेकर सूरत कोर्ट में केस चल रहा था । लेकिन युसूफ अपनी पत्नी और बच्चे को ले जाने के लिए तैयार नहीं था । इस दौरान ट्रिपल तलाक का कानून आने पर युसूफ अपनी पत्नी को ले जाने के लिए तैयार हुआ था । हालांकि, गत दिन शनिवार को दो वर्ष का युनूस अपने मामा के घर में खेल रहा था । तब खेलते-खेलते इस घर में रखा गया पानी भरे ड्रम में गिर गया । दूसरी तरफ युनूस घर में नहीं मिलने से परिजन इसकी खोजबीन शुरू कर दी । एक घंटे बाद युनूस ३५ लीटर के पानी भरे ड्रम में मिला । तुरंत ही इसे सूरत की निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां डॉक्टर्स ने इसे मृत घोषित कर दिया था । वहां से बच्चे को सूरत सिविल अस्पताल में ले गये । जहां भी डॉक्टर्स ने बच्चे को मृतक घोषित कर दिया । घटना की जानकारी मिलने पर खटोदरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और परिजनों से पूछताछ करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है । दूसरी तरफ, अपने दो वर्ष के बच्चे युनूस की मौत को लेकर पिता युसूफ पठाण ने गंभीर सवाल उठाकर इसकी मौत का रहस्यमय तरीके से होने की आशंका व्यक्त की थी । इसके अलावा इसके मामा पांच लाख रुपये की मांग करते होने का आरोप लगाया था । जिसकी वजह से पुलिस ने अब इस दिशा में भी जांच शुरू कर दी है । मृतक युनूस के मामा ने बताया है कि, युसूफ ने हमारे पर लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत है ।

Related posts

सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर, दोस्त को बदनाम करने वाली महिला गिरफ्तार

editor

નાના-મધ્યમ ઊદ્યોગો મુદ્દે કોંગ્રેસના આરોપો સામે ઉકળી ઉઠ્યાં નીતિન પટેલ

aapnugujarat

शादी की खरीदी करने जा रहे कपल की पांच लाख की चोरी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1