Aapnu Gujarat
ગુજરાત

३ हजार से अधिक घरो में मच्छर के ब्रीडींग स्पोट मिले

अहमदाबाद शहर में बारिश के मौसम में मलेरिया तथा डेन्ग्यू, चीकनगुनिया और जीका वायरस के केसों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज होने की म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा की गई सर्वे के बाद आशंका व्यक्त की गई है । शहर के उत्तरजॉन में स्थित सरदारनगर इलाके में सबसे अधिक ३ हजार से अधिक आवास में मच्छरों के ब्रीडींग स्पोट मिलने पर मलेरिया विभाग चौक गया हैं । मिली जानकारी के अनुसार राज्य में से साल २०२२ तक मलेरिया को पूरी तरह से हटाने की कार्रवाई के हिस्सेरुप म्युनिसिपल कोर्पोरेसन द्वारा २५ मई से शहर में अलग-अलग इलाकों में मच्छरों के ब्रिडिंग स्पोट खोजने के लिए कार्रवाई शुरु की गई हैं । इस दौरान ८ जून तक पुरे किए गए सर्वे में शहर के विभिन्न इलाकों में रहते और निर्माणकार्य साइट समेत अन्य जगहों पर सघन जांच की गई हैं । इस दौरान शहर के छह जॉन में जो स्थिति देखने मिली उससे खुद हेल्थ विभाग की टीम भी चौक गई हैं । शहर में साल २०१६ में कुल मिलाकर डेन्ग्यू और चीकनगुनिया के कुल मिलाकर ४४७ केस दर्ज हुए हैं ।जिसके बाद पिछले साल के नवम्बर महीने से अब तक शहर में बर्डफ्लू और जीका वायरस के केस भी आधिकारिक दर्ज हो चुके हैं । सिनीयर म्युनिसिपल हेल्थ अधिकारी के अनुसार अहमदाबाद में दक्षिण में बेहरामपुरा, दाणीलीमड़ा तथा पूर्व में गोमतीपुर उत्तर में सरदारनगर, कुबेरनगर तथा मध्य में शाहीबाग दरियापुर और पश्चिमजॉन में रामपीर का टेकरा आगामी बारिश में मच्छरजनीत बिमारियों के लिए होट स्पोट बन जाएगा । म्युनिसिपल द्वारा किए गए सर्वे में सरदारनगर में ३४२२ और नवरंगपुरा में १३७१ स्पोट पर मच्छर के ब्रीडींग स्पोट मिले हैं । शहर के मध्यजॉन में दरियापुर इलाके में १५७३ जगहों पर ब्रींडीग स्पोट देखने मिले हैं । आगामी बारिश के मौसम में अहमदाबाद शहर में मच्छरजनित बिमारियां अधिकत्तम देखने मिलेगी एसी आशंका म्युनिसिपल अधिकारियों ने व्यक्त की हैं ।

Related posts

ફેસબુક પર મોગલ માંઇ અંગે અભદ્ર ટિપ્પણીને લઇ ફરિયાદ

aapnugujarat

गुजरात हाउसिंग बोर्ड की वसाहतों में मरम्मत सेवा देने निर्णय

aapnugujarat

સુરતમાં સર્ગભા મહિલાનું હાર્ટએટેકથી નિધન થયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1