Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

टेरर फंडिंग केस : 21 अगस्त तक हिरासत में भेजे गए राशिद इंजिनियर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद उर्फ राशिद इंजिनियर को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली। पूर्व विधायक को टेरर फंडिंग मामले में एनआईए कोर्ट के सामने आज पेश किया गया। कोर्ट ने टेरर फंडिंग आरोपी इंजिनियर को 21 अगस्त तक के लिए कस्टडी में भेज दिया है। उत्तरी कश्मीर की लंगेट विधानसभा सीट से विधायक रहे राशिद मुख्यधारा के ऐसे पहले नेता हैं, जिनको टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले एनआईए ने 2017 में राशिद से टेरर फंडिंग केस में पूछताछ की थी। इस हफ्ते भी उनसे पूछताछ की गई थी। अधिकारियों ने कहा था कि राशिद संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे, इसलिए अब उन्हें कस्टडी में लेकर सवाल पूछना जरूरी हो गया है। बिजनसमैन जहूर वटाली से पूछताछ में राशिद इंजिनियर का नाम सामने आया था। जहूर वटाली को एनआई ने आतंकी समूहों और अलगाववादियों को पैसा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Related posts

લોકપ્રિય વોટ ઓન એકાઉન્ટ રજૂ થયું : શ્રેણીબદ્ધ રાહતો

aapnugujarat

शेड्यूल्ड ट्राइब्स कोटे के तहत महाराष्ट्र में ११७०० सरकारी कर्मियों पर लटकी तलवार

aapnugujarat

દુનિયામાં થયેલા ત્રાસવાદી હુમલાનું સેન્ટર એક રહ્યું છે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1