Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

J&K में भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने वाले 8 ट्विटर अकाउंट बंद करने की सिफारिश

जम्मू-कश्मीर में भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है। सरकार ने ट्विटर से अफवाह फैलाने वाले आठ अकाउंट बंद करने की सिफारिश की है। इनमें अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का अकाउंट भी शामिल है। 
जो आठ अकाउंट बंद करने को कहा गया है, उनमें वॉइस ऑफ कश्मीर (@kashmir787), मधिहा शकील खान (@Red4Kashmir), अरशद शरीफ (@arsched), मैरी स्कली (@mscully94), सैयद अली शाह गिलानी (@sageelaniii), सदफ (@sadaf2k19), रियाज खान (RiazKha723) और रियाज खां (@RiazKha61370907) के नाम हैं। आईटी मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि सिफारिश आईटी एक्ट के तहत की गई है। 
ऐसा इसलिए क्योंकि ये अकाउंट, कश्मीर और धारा 370 पर भारत के विरूद्ध अभियान चलाने से जुड़े हैं। गृह मंत्रालय द्वारा की गई सिफारिश पर ट्विटर का कहना है कि “हम गोपनीयता और सुरक्षा कारणों से व्यक्तिगत खातों पर टिप्पणी नहीं करते हैं।

Related posts

सितंबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 39.43 लाख रही

editor

મહાભારત-રામાયણમાં હિંસા હતી તો હિંદુઓ હિંસક કેવી રીતે નથી : યેચુરી

aapnugujarat

શરદ પવારે લોકસભાની ચૂંટણી લડવાની જાહેરાત કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1