Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जुलाई में 33.50 % गिरकर 1,09,264 यूनिट्स पर आई

यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 प्रतिशत गिरकर 1,09,264 यूनिट्स पर आ गई। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल जुलाई में 1,64,369 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,54,150 वाहनों की तुलना में 36.30 प्रतिशत गिरकर 98,210 यूनिट्स पर आ गई। 
इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के 37,710 यूनिट्स की तुलना में 69.30 प्रतिशत गिरकर 11,577 यूनिट्स पर आ गई। हालांकि कंपनी के शेयरों में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के शेयर 63.20 पॉइंट्स बढ़कर 5537 पर पहुंच गए हैं। 
स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी के वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की 74,373 यूनिट्स से 22.70 प्रतिशत गिरकर 57,512 यूनिट्स पर आ गई। मध्यम आकार के सेडान वाहन सियाज की बिक्री पिछले साल के 48 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 2,397 यूनिट्स पर पहुंच गई। विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 38.10 प्रतिशत गिरकर 15,178 यूनिट्स पर आ गई। इस दौरान कंपनी का निर्यात पिछले साल के 10,219 वाहनों से 9.40 प्रतिशत गिरकर 9,258 वाहनों पर आ गया।

Related posts

સેબી અને યુરોપિયન સીક્યોરિટીઝ એન્ડ માર્કેટ્‌સ ઓથોરિટી વચ્ચે થયેલા એમઓયુને મંજૂરી

aapnugujarat

वित्तमंत्री सीतारमण की अध्यक्षता में 25 जुलाई को होगी GST परिषद की बैठक

aapnugujarat

અવિરત મંદી : સેંસેક્સ વધુ ૩૧૭ પોઇન્ટ ઘટીને બંધ રહેતા નિરાશા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1