Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अब तीन तलाक बिल को राष्ट्रपति कोविंद ने दी मंजूरी

लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद अब तीन तलाक बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति से मिली मंजूरी के बाद तीन तलाक कानून बन गया है। यह कानून 19 सितंबर 2018 से लागू माना जाएगा। मोदी सरकार ने अपनी कुशल रणनीति और बेहतरीन फ्लोर मैनेजमेंट के जरिये इस बिल को 25 जुलाई को लोकसभा में और 30 जुलाई को राज्यसभा में पास करवाया था। बिल के कानून बनने के बाद ये तय हो गया है कि 19 सितंबर 2018 के बाद जितने भी तीन तलाक के मामले सामने आए हैं उन सभी का निपटारा इसी कानून के तहत किया जाएगा।
लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद राज्यसभा में भी इस बिल को हरी झंडी मिल गई थी। इस बिल के पास होने के साथ ही अब किसी भी तरीके से तलाक देना अपराध माना जाएगा। बिल में 3 साल की सजा और जुर्माने का भी प्रावधान है।राज्यसभा में इस बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े वहीं इस बिल के विपक्ष में 84 वोट पड़े। वोटिंग के वक्त 183 सांसद ही सदन में मौजूद थे। चर्चा के बाद बिल को सेलेक्‍ट कमेटी के पास भेजने के प्रस्‍ताव पर वोटिंग कराई गई। इससे पहले बिल को राज्यसभा की सेलेक्ट कमेटी को भेजने का प्रस्ताव 84 के मुकाबले 100 मतों से खारिज हो गया था।

Related posts

ચંદીગઢ છેડતી કેસમાં બીજેપી ચીફનો પુત્ર અરેસ્ટ

aapnugujarat

સૌરાષ્ટ્ર-ઉત્તર ગુજરાત સહિતના અનેક વિસ્તારોમાં વરસાદ પડ્યો : એક ખેડૂત અને બે ભેંસોનાં વીજળી પડતાં મોત

aapnugujarat

तीन तलाक पर ओवैसी बोले मोदी सरकार को मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी, हिंदुओं से क्यों नहीं?

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1