Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

१०वी की पूरक परीक्षा का परिणाम सिर्फ ९ फीसदी

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई में ली गई पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है । जिसमें कक्षा-१० की पूरक परीक्षा का परिणाम ९.०४ फीसदी आया है । जबकि कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह की पूरक परीक्षा का परिणाम ५६.५६ फीसदी आया है । पूरक परीक्षा में भी किसी विद्यार्थी को अपने परिणाम से असंतुष्ट हो तो विद्यार्थी ७ अगस्त तक नंबर जांच के लिए बोर्ड की ऑफिस पर व्यक्तिगत या पोस्ट द्वारा अर्जी कर सकेंगे । जुलाई-२०१९ में कक्षा १०-१२ की पूरक परीक्षा ली गई थी । जिसमें कक्षा-१० में ७५३६५ विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था । इसमें से ६४८१४ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी । जिसका मंगलवार को परिणाम घोषित किया गया । लेकिन आश्चर्यजनक बात यह है कि, कक्षा-१० की पूरक परीक्षा में सिर्फ ६०६३ विद्यार्थी ही पास हुए हैं । जिसमें ९ फीसदी विद्यार्थी जबकि १० फीसदी विद्यार्थिनी पास हुई है । १२९६ दिव्यांगों में से २९० दिव्यांग विद्यार्थी पास हुए हैं । सबसे ज्यादा परिणाम सूरत जबकि सबसे कम अरवल्ली जिले का आया है । गुजराती माध्यम का ८.८२ जबकि अंग्रेजी माध्यम का १७.७५ फीसदी परिणाम आया है । कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह में १०२६१६ विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था, जिसमें से ८०३९९ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी । इस तरह कुल ४५४७० विद्यार्थी पास हुए हैं । जिसकी वजह से कक्षा-१२ की पूरक परीक्षा का कुल ५६.५६ फीसदी परिणाम आया है । परिणाम में ५४ फीसदी विद्यार्थी जबकि ५८ फीसदी विद्यार्थिनी पास हुई है । पूरक परीक्षा के परिणाम में कक्षा-१० का परिणाम कम आने पर सिर्फ ९ फीसदी आने पर विद्यार्थियों और अभिभावकों में निराशा फैल गई । जबकि दूसरी तरफ, कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह की पूरक परीक्षा का परिणाम एक प्रकार से अच्छा आने पर विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी की लहर फैल गई ।

Related posts

રાઈટ ટુ એજ્યુકેશન એક્ટ હેઠળ પ્રવેશમાં વીજ બિલ સહિતના નક્કર પુરાવા આપવા પડશે

aapnugujarat

રાજ્યની તમામ શાળાઓના વિદ્યાર્થીઓના આરોગ્યની ચકાસણી કરાશે

editor

डीपीएस स्कूल की नयी अर्जी ठुकराई

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1