Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

आइडिया के चेयरमैन बिडला की सैलरी सिर्फ ३.३ लाख

आइडिया ने कुमार मंगलम बिडला को फिस्कल इयर २०१७ में फ्रेशर्स जैसी सैलरी दी है । टेलिकोम ओपरेटर आइडिया ने हाल ही में बताया था कि उसे मार्केट में लिस्टेड कंपनी बनने के बाद पहली बार घाटा उठाना पडा है । वित्त वर्ष २०१६ में आइडिया के चेरयमैन बिडला की सैलरी १३.१५ करोड रुपए थी लेकिन अगले वित्त वर्ष में यह कई गुना गिरकर ३.३० लाख रुपए तक पहुंच गई । आदित्य बिडला ग्रुप ने अपने चेयरमैन और अन्य एग्जिक्युटिव्स को कोई कमिशन भी नहीं दिया है । यह भी पहली बार है कि कंपनी अपने एग्जिक्युटिव्स को कमिशन नहीं दे पा रही है । पिछला साल टेलिकोम इंडस्ट्री में राज करने वाले आइडिया, भारती एयरटेल और वोडोफोन इंडिया के लिए बहुत बुरा बीता है । पिछले साल टेलिकोम इंडस्ट्री में फ्री ओफर्स के साथ एंट्री करने वाले जियो इन्फोकोम ने प्राइंस वोर शुरु कर दी थी जिसका खामियाजा स्थापित टेलिकोम कपनियो को उठाया पडा था । इंडस्ट्री में बढी प्रतिस्पर्धा से प्रभावित होकर वोडाफोन और आइडिया भारत में मर्जर का ऐलान भी कर चुका है । आइडिया को ४०४ करोड का घाटा हुआ था और उसका रेवन्यु ०.८ प्रतिशत गिरकर ३५,८८३ करोड रुपए तक पहुंच गया था । कंपनी के नोन एग्जिक्युटिव डायरेक्टर्स संजीव आगा की सैलरी १६.७ लाख से कम होकर ५.९० लाख रुपए तक आ गई है । हालांकि कंपनी की लीडरशिप की सैलरी पर कंपनी को हुए घाटे का कोई खास फर्क नही पडा । आइडिया का ऐवरेज सैलरी हाइक ८ प्रतिशत रहा ।

Related posts

ભારતીય બજાર માટે ટોયોટા અને મારુતિએ કર્યું ગઠબંધન

aapnugujarat

ગોલ્ડ જ્વેલરીની નિકાસ ૫૮% ઘટી

editor

FPI દ્વારા ડેબ્ટ માર્કેટમાં ૧.૫ લાખ કરોડ ઠલવાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1