Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मेहसाणा जिले में २३० किसानों को २०.५९ लाख की साधन सहायता

किसान समृद्ध हो इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है । पीएम नरेन्द्र मोदी के वर्ष २०२२ तक में किसानों की आय दोगुना करने के लिए अपील को साकार करने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की साधन सहायता राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है । किसानों को रासायनिक खाद समय पर उपलब्ध कराना, किसानों को शून्य फीसदी पर लोन उपलब्ध कराना, खेत में खेती करने के लिए ट्रैक्टर सहायता उपलब्ध कराने जैसे कदम उठाये जाते है । किसान सहायता के लिए विभिन्न साधन उपलब्ध कराने में कल्टीवेटर सहायता भी काफी महत्व की है क्योंकि ट्रैक्टर हो लेकिन जमीन पर खेती करने के लिए कल्टीवेटर काफी महत्व का है । खेती खेत और पानी समृद्धि लाये यह उक्ति के अनुसार खेत को खाद और पानी पहुंचाने के बाद राज्य सरकार द्वारा खेत में खेती करने के लिए कल्टीवेटर की सहायता भी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है । पिछले दो वर्ष में मेहसाणा जिले में २३० किसानों को २०.५९ लाख रुपये की सहायता राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है । यह विधायक द्वारा पूछे गये लिखित जवाब में कृषिमंत्री आरसी. फलदू ने विधानसभा में बताया । राज्य में विभिन्न क्षेत्र में रहते लोगों को उनके जीवन यापन में बाधा नहीं आये और उनका जीवन आसानी से चलता रहे इसके लिए विभिन्न सहायता दी जाती है । ऐसी ही एक सहायता पाकिस्तान द्वारा समुद्र से मछली पकड़ रहे व्यक्ति के परिजन अपने घर के कमाने वाले व्यक्ति की अनुपस्थिति में घर चलाने के लिए कोई बाधा नहीं हो इसके लिए रोजाना ३०० यानी कि महीने ९००० रुपये की सहायता दी जाती है । १८.०९.२०१२ से यह दर १५० रुपया था लेकिन वंचितों के विकास से ओतप्रोत यह सरकार द्वारा यह सहायता के हर तारीख ०१.०४.२०१९ से बढ़ाकर ३०० रुपया किया गया है । पाकिस्तान प्रशासन द्वारा पकड़े गये मछुआरे जेल में से मुक्त हो वहां तक यह सहायता राज्य सरकार द्वारा मछुआरों के परिजनों को चुकाया जाता है यह मत्स्य उद्योग मंत्री विधानसभा में पूछे गये प्रश्न के लिखित जवाब में बताया गया है ।

Related posts

2 arrested by Crime branch officers with 150 Kgs of Ganja

aapnugujarat

अहमदाबाद के 3 नए इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल

editor

સૂરતમાં તીન તલાકનો ડર બતાવી સાસરિયાંએ સગર્ભા મહિલાને માર મારી કાઢી મૂકી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1