Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

US में फिर शर्मसार हुए पाक पीएम, बलूच कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

अमरीकी दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान पीएम इमरान खान की लगातार फजीहत हो रही है। रविवार को उन्होंने वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तानी समुदाय के लोगों को संबोधित करना शुरू ही किया था कि तभी कुछ बलूच कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने भाषण के दौरान जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान पीएम इमरान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, प्रधानमंत्री के वित्त सलाहकार डॉ अब्दुल हफीज शेख, वाणिज्य सलाहाकार अब्दुल रजाक दाऊद आदि मौजूद थे। पाक के पीएम ने अपना भाषण शुरू ही किया था तभी बलूच कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। अपनी नारेबाजी में बलूच कार्यकर्ता बलूचिस्तान की आजादी की मांग कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने पाक सरकार और पीएम इमरान के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इमरान खान की अमरीकी यात्रा के पहले दिन यानी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) और अन्य अल्पसंख्यक समूहों के प्रदर्शनकारियों ने इमरान खान की संयुक्त राज्य अमरीकी की यात्रा के विरोध में वाशिंगटन डीसी में प्रदर्शन किया। अमरीकी दौरे वाले दिन शनिवार शाम को इमरान खान के अमरीका पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए अमरीकी प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं था। 
पीएम इमरान खान को मेट्रो में बैठकर होटल जाना पड़ा। खुद पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अमरीका में रहने वाले कुछ पाकिस्तानी लोगों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे। पाक प्रधानमंत्री के तौर पर इससे पहले अक्टूबर 2015 में नवाज शरीफ ने अमरीका की आधिकारिक यात्रा की थी। इमरान खान के भाषण के दौरान दर्शक दीर्घा में ज्यादातर पीटीआई के कार्यकर्ता ही मौजूद थे। अपने भाषण के दौरान इमरान खान ने पाकिस्तान की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब राजनीतिक नेताओं से जवाब मांगा जाता था तो वे कहते थे कि राजनीतिक बदला लिया जा रहा है। आज जब अदालतें निर्णय ले रहीं हैं तो करप्ट नेता जेल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान में जो हो रहा है, वह नया पाकिस्तान का है, इन लोगों से पहले कभी जवाब नहीं मांगा गया था।

Related posts

કેનેડામાં ભારતીય બિઝનેસમેનનાં ઘર પર ફાયરિંગ

aapnugujarat

US और सूडान 23 वर्षों के बाद नियुक्त करेंगे राजदूत : पोम्पियो

aapnugujarat

चीन के सिचुआन प्रांत में भारी बारिश, 7 की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1