Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

इराक में 10 आतंकी ढेर

इराक के उत्तरी प्रांत निनेवेह में अमेरिका की अगुआई वाली गठबंधन सेना के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 10 आतंकवादी मारे गए। इराकी सेना ने यह जानकारी दी। संयुक्त ऑपरेशन कमांड ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि खुफिया रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए गठबंधन सेना के लड़ाकू विमान ने सीरिया की सीमा के पास अल-बाज क्षेत्र में रेगिस्तान में आईएस के ठिकाने पर हमला किया।
हवाई हमले में आईएस के 10 आतंकवादी मारे गए और उनका ठिकाना तथा वाहन नष्ट हो गए। इराकी सुरक्षा बलों द्वारा 2017 के अंत में देश भर में आईएस आतंकवादियों को पूरी तरह पराजित करने के बाद परिस्थितियां नाटकीय रूप से बेहतर हुई हैं। इसके बाद से आईएस के शेष आतंकी शहरी क्षेत्रों से गायब हो गए या सुरक्षित स्थान की तलाश में रेगिस्तानों और बीहड़ों में चले गए हैं, और वहां से नियमित रूप से सेना तथा नागरिकों पर छिपकर हमले करते रहते हैं।

Related posts

આર્મીમાં ૫૦ ટકાનો કાપ મૂકી ચીને એરફોર્સ-નેવીના સ્ટાફમાં વધારો કર્યો

aapnugujarat

રેલવે પ્રણાલી આધુનિક કરવા ભારત ચીનની મદદ લે : ચીની અખબાર

aapnugujarat

Japanese firm Daiichi Sankyo case: SC holds Singh brothers guilty

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1