Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

एथेंस में 5.1 तीव्रता का भूकंप

ग्रीस की राजधानी एथेंस में 5.1 की तीव्रता का भूकंप आने से शहर के कुछ हिस्सों में फोन नेटवर्क और बिजली व्यवस्था ठप्प पड़ गई। भूकंप का केंद्र एथेंस से 22 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। शहर के 15 सेकेंड तक हिलने से सभी लोग सडक़ों पर निकल आए। हालांकि इस दौरान किसी के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन भूकंप के बाद आए कई झटकों से दो इमारतें ढह गईं।
भूकंप के बाद सबसे तीव्र झटका 4.3 तीव्रता का था जो कि शुरुआती भूकंप के 2.13 बजे आने के एक घंटे बाद आया। भूकंप वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी कि ऐसे झटके और भी आ सकते हैं। भूकंप से एथेंस में मुख्य अभियोजक के कार्यालय की दीवारों से प्लास्टर गिर गया और 170 साल पुराने संसद भवन में भी दरारें पड़ गईं। रिपोर्ट के अनुसार, प्लास्टर के गिरने से करीब तीन लोग घायल हो गए। एक पुराना आवास और एक खाली इमारत ढह गई। इसके साथ ही अन्य इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं और अगिया इरिनी चर्च से संगमरमर के टुकड़े टूटकर सडक़ों पर गिर गए।

Related posts

अफगानिस्तान का मुद्दा US-पाक संबंधों के आड़े आया : कुरैशी

aapnugujarat

चीन सीमा पर सैन्याभ्यास की रिपोर्ट को भारतीय सेना ने किया खारिज

aapnugujarat

H-1B visa રિન્યુઅલના નિયમો સરળ બન્યા, હવે ભારત પરત આવવાની જરૂર નથી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1