Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

उत्तराखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए नहीं कोई जगह : CM रावत

उत्तराखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। इसी के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है। केंद्र सरकार के घुसपैठ को लेकर सख्त रवैया होने के कारण प्रदेश सरकार ने भी अपना रुख काफी कड़ा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की खुफिया एजेंसी को ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। इसके बावजूद भी उन्होंने कहा कि समय-समय पर शिकायतें प्राप्त होने पर उनकी जांच करवाती है। 
सरकारी तंत्र और खुफिया एजेंसी सतर्क हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ से भी उन्हें चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि उत्तराखंड में लंबे समय से यह चर्चा है कि हरिद्वार, ऋषिकेश, उधमसिंहनगर, नैनीताल और देहरादून में बांग्लादेशियों की घुसपैठ बढ़ी। ऐसी भी चर्चा हैं कि रोहिंग्या मुसलमानों की भी प्रदेश के कुछ इलाकों में घुसपैठ हुई है।

Related posts

ટેરર ફંડિંગ : જામિયા મસ્જિદ, ઇસ્લામિયા સ્કૂલને નોટિસ મળી

aapnugujarat

किसान यूनियनों का यात्री रेल रोकों नहीं हटाने का फ़ैसला निराशाजनक: सीएम अमरिन्दर सिंह

editor

સંયુક્ત પરિવારમાં રહેતી પરિણીતાને દિયર પાસેથી ભરણ-પોષણ લેવાનો હક્કઃ સુપ્રીમ કોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1