Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मुंबई में महिला की संदिग्ध इन्फ्लूएंजा H1N1 से मौत

मुंबई की गोवंडी निवासी एक 26 वर्षीय महिला की संदिग्ध इन्फ्लूएंजा एच1एन1 से मौत हो गई। मॉनसून के इस सीजन की एच1एन1 से होने वाली यह पहली मौत है। स्वाइन फ्लू के नाम से प्रचलित एच1एन1 से इस साल मुंबई में चार और महाराष्ट्र में 191 लोगों की जान जा चुकी है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोवंडी की एक 26 वर्षीय महिला को अस्पताल में 8 जुलाई को भर्ती किया गया था, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। अस्पताल से जुड़े एक डॉक्टर ने बताया कि स्वाइन फ्लू के साथ मरीज को मधुमेह की भी शिकायत थी। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी अधिकारी डॉ. पद्मजा केसकर ने कहा कि मरीज की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है या नहीं, इसकी जांच ‘डेथ कमिटी’ की बैठक में की जाएगी। जल्द ही यह बैठक होगी।

Related posts

મહાકુંભ : વસંત પંચમીના દિને આજે શ્રદ્ધાળુ સ્નાન કરશે

aapnugujarat

સોનમર્ગ, રાજૌરીમાં સિઝનની પ્રથમ હિમવર્ષા : પારો ગગડ્યો

aapnugujarat

‘યુતિ હોગી તો સાથી કો જીતાયેંગે, નહીં તો પટક દેંગે’ઃ અમિત શાહ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1