Aapnu Gujarat
રમતગમત

नडाल को हराकर विंबलडन फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

ग्रासकोर्ट के बादशाह रोजर फेडरर ने चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल को हराकर 12वीं बार विम्बलडन फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच से होगा। आठ बार के चैम्पियन 37 बरस के फेडरर ने नडाल के खिलाफ कैरियर का 40वां मुकाबला 7.6, 1.6, 6.3, 6.4 से हराया। फेडरर 39 बरस के केन रोसवाल के बाद ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। रोसवाल ने 1974 विम्बलडन और अमेरिकी ओपन फाइनल खेला था । पंद्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच का फेडरर के खिलाफ कैरियर रिकार्ड 25.22 का है। 
फेडरर ने कहा, नोवाक पिछला विजेता है और उसने इस सप्ताह भी शानदार प्रदर्शन किया। उसके खेल में काफी दम है। नडाल ने एक महीना पहले ही फेडरर को फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में करारी शिकस्त दी थी। नडाल ने कहा, मैं हार से दुखी हूं लेकिन यह मेरा दिन नहीं था। लेकिन मेरे पास मौका था जो चला गया। करीब 51 मिनट तक चले पहले सेट में नडाल आठ गेम में एक ही ब्रेक प्वाइंट बचा सके। उन्होंने टाइब्रेकर में मिनी ब्रेक में मौका गंवाया और फेडरर ने लगातार पांच अंक बनाए।

Related posts

સરકાર ઈન્કાર કરશે તો ભારત વર્લ્ડ કપમાં પાકિસ્તાન સાથે નહીં રમેઃ બીસીસીઆઈ

aapnugujarat

ભારત-ન્યુઝીલેન્ડ વચ્ચે આજે ચોથી વન-ડે મેચ

aapnugujarat

ड्रीम11 से जुड़े 53 लाख कोकरेंट यूजर्स

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1