Aapnu Gujarat
Uncategorized

राजकोट में महिला एएसआई और कॉन्स्टेबल की आत्महत्या

राजकोट शहर के नये १५० फीट रोड पर स्थित मारूति शो रुम के पीछे आवास योजना के क्वार्टर में महिला एएसआई और पुलिस कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या कर लेने से सनसनी मच गई । इस घटना को लेकर विशेष करके पुलिसबेडा में सनसनी मच गई । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस का काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है । हालांकि महिला एएसआई और कॉन्स्टेबल की आत्महत्या को लेकर कई तर्क-वितर्क और अटकलें तेज हो गईं थी । कॉन्स्टेबल के शव के पास एएसआई की सर्विस रिवाल्वर मिली है । दोनों ने इस सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने की जानकारी मिल रही है । दूसरी तरफ मृतक महिला एएसआई और पुलिस कॉन्स्टेबल दोनों के बीच प्रेम संबंध हो ऐसी चर्चा हो रही है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन में ड्‌यूटी करती महिला एएसआई खुश्बु बहन राजेशभाई कानाबार और कॉन्स्टेबल रविराजसिंह अशोकसिंह जाडेजा ने आवास योजना के क्वार्टर में किसी कारण से आत्महत्या कर ली है । रविराजसिंह मवडी पुलिस कार्यालय में रहते थे और खुश्बु बहन गुजरात हाउसींग बोर्ड आवास योजना के रुम नंबर ४०२ में रहते थे । आत्महत्या के पीछे कौन-सा कारण जिम्मेदार है इस दिशा में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है । हालांकि इस घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई विशेष करके पुलिसबेडा में सनसनी मच गई । पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है और इस घटना को लेकर विभिन्न पहलूओं को लेकर जांच का दौर आगे बढ़ाया है ।

Related posts

Forest dept placed radio collars on at least 25 Asiatic lions in Gir

aapnugujarat

નાયબ મુખ્યમંત્રી નીતિન પટેલે સોમનાથ મહાદેવનાં દર્શન કર્યાં

aapnugujarat

વેરાવળ ખાતે કલા મહાકુંભ યોજાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1