Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सूरत के जहांगीरपुरा क्षेत्र में संतान नहीं होने पर तांत्रिक से दाग देने पर पत्नी की आत्महत्या

सूरत के जहांगीरपुरा क्षेत्र में एक विवाहिता ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से सनसनी मच गई । पत्नी को संतान नहीं होने से पति ने तांत्रिक से उसे दाग दिलाने पर डर गई पत्नी ने मानसिक आघात में आत्महत्या का अंतिम कदम उठाया । इस घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । दूसरी तरफ, राज्यभर में फिर एकबार अंधश्रद्धा के इस प्रकार की घटना की वजह से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है । पुलिस ने आरोपी पति की गिरफ्तारी करके पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है । इस बारे में यह जानकारी है कि, सूरत के जहांगीरपुरा क्षेत्र में कोमल ने डेढ़ वर्ष पहले दीपक राठोड नाम के युवक के साथ लव मैरिज किया और परिवार के साथ रहती थी । वैवाहिक जीवन के दौरान संतान नहीं होने पर इसके पति द्वारा स्थानीय तांत्रिक से दाग दिलाया था । जिसकी वजह से कोमल आघात में चली गई थी और बहुत डर गई थी । जिसकी वजह से गंभीर डिप्रेशन में उसने ५ जुलाई को गल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मृतक की मां ने आरोप लगाया था । मृतक की मां ने अपने दामाद के विरूद्ध यह मामले में गत दिन आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिसकी वजह से पुलिस ने इस मामले में जरूरी अपराध दर्द करके आरोपी पति दीपक राठोड की गिरफ्तारी की थी । पुलिस ने आरोपी पति की आगे पूछताछ शुरू कर दी है । परिवार ने आरोप लगाया है कि, कोमल पर पति दीपक को नाजायज संबंध का आशंका था । जिसकी वजह से वह मानसिक अत्याचार भी करता था । कोमल को सापरीया की बीमारी थी जिसकी वजह से इसे प्रेग्नन्सी नहीं रहती थी । जिसकी वजह से गणदेवी के निकट तांत्रिक के पास दाग दिलाने के लिए ले गया था और चार डाग दिया गया था जिसकी वजह से आघात में चली गई थी और उसने आत्महत्या करके मौत को गले लगा लिया था ।

Related posts

પરિવાર દુબઈ ફરવા ગયો,ઘરઘાટીમાં ઘરમાંથી ૨૪ લાખ રોકડા લઈ રફ્ફૂ

aapnugujarat

અમદાવાદમાં ઓન ધ સ્પોટ પેઇન્ટિંગ કાર્યક્રમ યોજાયો

editor

कोरोना काल में गरबा खेलने वालों के लिए खुशखबरी

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1