Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वरमोर गांव में दलित युवक की हत्या में युवती के चचेरे भाई की गिरफ्तारी

अहमदाबाद जिले की मांडल तहसील के वरमोर गांव में दरबार युवती के साथ लव मैरिज करने वाले दलित युवक की पुलिस की मौजूदगी में युवती के परिजनों ने गला काटकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने बुधवार को युवती के चचेरे भाई ऐसा आरोपी हरिश्चंद्रसिंह की गिरफ्तारी की थी और पूरे मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है । दूसरी तरफ, मृतक दलित युवक को ऊंझा में अपने वतन में पुलिस के बंदोबस्त के बीच अंतिम संस्कार संपन्न किया गया । इस समय में उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।
दलित युवक की इस हत्या केस में वडगाम के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने न्यायिक जांच और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए कड़ी सजा देने की राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के समक्ष मांग की गई है । यदि इस केस में तुरंत न्यायिक कार्रवाई नहीं हुआ तो विधानसभा में हल्लाबोल करने की मेवाणी ने चेतावनी दी है । ऊंझा तहसील के वरवाडा गांव के निवासी और व्यवसाय के लिए वर्षों से परिवार के साथ कच्छ के वरसामोरी गांव में रहकर ड्राइविंग का व्यवसाय करते हरेश उर्फ आनंद यशवंतभाई गणपतभाई सोलंकी (उम्र.२६) ने मांडल तहसील के वरमोर गांव की दरबार की बेटी उर्मिला झाला नाम की युवती के साथ लव मैरिज किया था । दो महीने पहले उर्मिला को इसके परिजन वरमोर ले गये होने से हरेश इसकी पत्नी को लाने के लिए १८१ अभयम की मदद लेकर सोमवार को सांजना माता सुशीला तथा संबंधी धीरूभाई के साथ वरमोर गया था । अभयम के कर्मी ने हरेश को साथ नहीं आने के लिए समझाया गया लेकिन कोई विवाद नहीं है यह कहने पर इसे सुरक्षा के तहत गाड़ी के पीछे की सीट में बिठाया गया था । अभयम का स्टाफ उर्मिला के मां-बाप को समझाकर वापस आने पर हरेश को गाडी में ड्राइवर के साथ आगे बैठे हुए देखने पर युवती के पिता दशरथसिंह झाला देखकर हंगामा करने लगा ।

Related posts

बिटकॉइन केस में और दो की गिरफ्तारी

aapnugujarat

શહેરમાં બિલ્ડરો દ્વારા પાર્કિંગ સહિત કોમન પ્લોટોમાં તંત્રની મિલિભગતથી બાંધકામ

aapnugujarat

મેયર કીર્તિબેન દાણીધારીયાએ મુખ્યમંત્રી વિજયભાઈ રૂપાણીને રાખડી બાંધી કરી ઉજવણી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1