Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

चारा घोटाला : लालू यादव की सजा बढ़ाने की सीबीआई की मांग झारखंड HC ने ठुकराई

झारखंड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित छह लोगों की सजा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका पर मंगलवार को न्यायालय की एक खंडपीठ ने सुनवाई से इनकार कर दिया। इस पीठ में शामिल एक न्यायाधीश ने कहा कि वह चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई के वकील रह चुके हैं।
न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह और के.पी. देव की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई से इनकार कर दिया और मामले को दूसरी पीठ में भेजने का निर्देश दिया। मंगलवार को जब मामले की सुनवाई शुरू हुई तो उसी दौरान न्यायमूर्ति के.पी. देव ने कहा कि वह सीबीआई के वकील रह चुके हैं, इसलिए वह इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर रहे हैं। इसके बाद खंडपीठ ने इस मामले को दूसरी पीठ के पास भेजने का निर्देश दिया।
देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत से लालू प्रसाद, आर.के. राणा, बेक जूलियस, महेश प्रसाद, फूलचंद्र सिंह और सुबीर कुमार भट्टाचार्य को साढ़े तीन साल की कैद की सजा सुनाई गयी थीं। वहीं, इस मामले में केवल जगदीश शर्मा को सात साल की सजा दी गयी थी।

Related posts

JEE (Mains) , NEET એક વર્ષમાં બે વખત યોજવા નિર્ણય

aapnugujarat

હવે ભારતના ૪૮ કરોડથી વધુના વર્કફોર્સ પર લટકતી તલવાર : આઈટી સેક્ટર મંદીમાં

aapnugujarat

૬૮ એનઆરઆઇ ભારતનાં ૬૮ ગામોને સસ્ટેનેબલ સ્માર્ટગામ બનાવશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1