Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

शेख चिल्ली वाला बजट पेश करती थी कांग्रेस : गोयल

आम बजट २०१९ को कांग्रेस ने नई बोतल में पुरानी शराब करार दिया तो अब बीजेपी ने भी उस पर इसी अंदाज में पलटवार किया है । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमारा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि बीते ५ सालों में हमने हर बजट में जो वादे किए, उन पर परफॉर्म भी किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादे करती थी, उन पर कोई यकीन नहीं करता था । इसलिए क्योंकि वे शेख चिल्ली की कहानी हुआ करते थे और उन हवाई बातों पर कोई भरोसा नहीं करता था । इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि यह बजट नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है । उन्होंने कहा था कि बजट में कुछ नया नहीं है । पुराने वादे ही दोहराए गए हैं । नए भारत की बात कर रहे हैं, लेकिन बजट नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है । युवाओं को रोजगार के लिए कोई प्लान नहीं है । रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, इस बजट ने स्टार्टअप, जॉब क्रिएशन, मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया है । ट्रेडर्स को पेंशन देने का वादा किया गया है, यह वह बड़ा वर्ग है, जो अब तक सामाजिक सुरक्षा के दायरे से बाहर था । यह सुधार को समर्पित बजट है । एक तरह से यह बजट १३० करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को समाहित करने वाला है । उन्होंने कहा कि यह बजट सभी मुद्दों को संबोधित करने वाला है । यह ऐसा बजट है, जो गरीबों के जीवन को आसान करेगा । बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने पर इसमें बल दिया गया है । अमीर हों या फिर गरीब, यह सभी भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है ।

Related posts

સાસુ-વહુની જોડી જયપુર પોલીસ માટે માથાનો દુઃખાવો બની

aapnugujarat

निर्भया के दोषियों को 3 मार्च को फांसी

aapnugujarat

એરસેલ-મેક્સિસ : ચિદમ્બરમ ચાર્જશીટમાં આરોપી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1