Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अमेजन के CEO जेफ बेजोस ने लिया सबसे मंहगा तलाक, अब पत्नी आधी रकम करेगी दान

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की पत्नी मैकेंजी बेजोस को पति से तलाक पर 38 अरब डॉलर मिलेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा तलाक निपटान का मामला है। बेजोस अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। मैकेंजी और जेफ का विवाह करीब 26 साल पहले हुआ था। मैकेंजी (49) लेखिका हैं, वह दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बन जाएंगी। वह पहले ही वादा कर चुकी हैं कि वह अपनी संपत्ति का आधा परमार्थ कार्यों के लिए देंगी। मैकेंजी का जेफ के साथ विवाह 1993 में हुआ था। इसके एक साल बाद जेफ ने अपने गैराज से सिएटल में अमेजन की शुरुआत की थी। मैकेंजी ने कहा कि उनके पास देने के लिए काफी पैसा है। जब तक कि उनकी तिजोरी खाली नहीं हो जाएगी वह परमार्थ के लिए अपना पैसा देना जारी रखेंगी। ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स के अनुसार तलाक के लिए अपनी पत्नी को 38 अरब डॉलर देने के बाद भी जेफ 118 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहेंगे।

Related posts

ભારત પર ત્રાસવાદી હુમલા જારી રહી શકે છેઃ અમેરિકા

aapnugujarat

लीबिया में शरणार्थी केन्द्र पर हवाई हमला, 40 लोगों की मौत

aapnugujarat

પાકિસ્તાનની રાજનીતિમાં ઘુસણખોરી માટે હાફિઝ તૈયાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1