Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

घाटे से उबारने के लिए एयर इंडिया की हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि सरकार के लगातार समर्थन से सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया का वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन सुधर रहा है। मंत्रालय ने कहा कि एयर इंडिया के प्रदर्शन में आ रहे सुधार के मद्देनजर सरकार ने एयरलाइन की विनिवेश की प्रक्रिया पर आगे बढ़ने का फैसला किया है।मंत्रालय ने कहा, ‘‘एयर इंडिया केंद्रित वैकल्पिक व्यवस्था (एआईएसएएम) की 28 मार्च, 2018 को हुई बैठक में फैसला किया गया था कि कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव तथा विनिमय दरें प्रतिकूल रहने की वजह से अभी माहौल विनिवेश की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है। लेकिन यह पिछले साल की स्थिति थी।”
एआईएसएएम मुख्य रूप से मंत्रियों का समूह होता है। इसका पुनर्गठन किया जाना है क्योंकि नई सरकार में अरुण जेटली और सुरेश प्रभु मंत्री नहीं हैं। उनका स्थान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी लेंगे। परिवहन मंत्री के इस समूह में बने रहने की संभावना है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘सरकार के लगातार समर्थन से एयर इंडिया का वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन सुधरा है। एआईएसएएम की सिफारिशों के अनुरूप सरकार अब एयरलाइन की विनिवेश प्रक्रिया पर आगे बढ़ेगी।”

Related posts

ચૂંટણીમાં નાણાં વ્યવહારો પર ચૂંટણી પંચ નજર રાખશે

aapnugujarat

पशुवध नियम में बदलाव के सुझाव पर विचार कर रहा है केन्द्र

aapnugujarat

ચોક્કસ સમય પહેલાં તમામનાં સપના પૂર્ણ કરવા માટે ખાતરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1