Aapnu Gujarat
રમતગમત

युवा खिलाडिय़ों को दबाव से जूझना सिखा रहा है आईपीएल : आफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को विश्व क्रिकेट में भारत के आगे बढऩे का कारण बताया है। भारतीय टीम ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए विश्व कप के मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर पाकिस्तान को 89 रनों से मात दी। 
आफरीदी ने भारतीय टीम की प्रशंसा की और कहा कि आईपीएल युवा खिलाडिय़ों को दबाव से जूझना सिखा रहा है। आफरीदी ने ट्वीट किया, जीत दर्ज करने पर बीसीसीआई को शुभकामनाएं। बहुत ही उच्च स्तरीय क्रिकेट खेली गई और इसका श्रेय आईपीएल को जाता है। ये न केवल प्रतिभा को खोजने और निखारने का काम करता है बल्कि युवा खिलाडिय़ों को दबाव झेलना भी सिखाता है।
वर्ष 2008 में पहले आईपीएल में आफरीदी सहित कुछ पाकिस्तानी खिलाडिय़ों ने भी हिस्सा लिया था। हालांकि बाद में दोनों देशों में रिश्ते बिगडऩे के कारण भारत ने उनके खेलने पर बैन लगा दिया था।

Related posts

हमारे मध्यक्रम के बल्लेबाजों को निभानी होगी बड़ी जिम्मेदारी: करूणारत्ने

aapnugujarat

પોતાના આયોજન ભારતની બહાર લઈ જવા માટે આઈસીસી સ્વતંત્ર : બીસીસીઆઈ

aapnugujarat

दूसरा वनडे गंवाना ऑस्ट्रेलिया की हिम्मत पर जोरदार पंच जैसा : वार्न

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1