Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अधिक फीस वसूल करने पर निजी स्कुलों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी

अधिक फीस वसूलती और स्कुलों में से अनिवार्य स्टेशनरी और युनिफोर्म समेत की चीजें खरीदने की बात करती या तो बच्चों को मानसिक तरीके से परेशान करती स्कुलों के बारेमें जिला प्रायमरी शिक्षाधिकारी कचहरी में शिकायत करने अभिभावकों को सूचना दी गई हैं । जिला प्रायमरी शिक्षाधिकारी कचहरी द्वारा अभिभावकों से कहा गया हैं कि उनकी शिकायत फीस निर्धारण समिति के सामने भेजी जाएगी और जिम्मेदार स्कुलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । अहमदाबाद जिले की स्वनिर्भर निजी स्कुलों में पढ़ाई करते बच्चों के अभिभावकों को उद्देशीत कर लाल दरवाजा स्थित प्रायमरी शिक्षाधिकारी कचहरी द्वारा सूचना दी गई हैं कि अगर आपके बच्चों को स्कुल में फीस भरने के बाद रशीद नहीं दी गई हो , नियम से अधिक फीस वसूली जाए, स्कुल से अनिवार्य स्टेशनरी, युनिफोर्म, जूते या अन्य साम्रगी खरीदने के लिए कहां जाता हैं । बच्चे को कोई भी मानसिक या अन्य कोई परेशानी हो तो सबूत के साथ जिला प्रायमरी शिक्षाधिकारी कचहरी के सामने अभिभावकों को स्कुलो के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं । अभिभावको की यह शिकायत राज्य सरकार द्वारा रची गई फीस निर्धारण समिति को भेजे जाएगे । समिति द्वारा यह शिकायत के मामले में कानून अनुसार कार्रवाई कर जिम्मेदार स्कुलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उल्लेखनीय है कि गुजरात सरकार के नये और अभिभावकों के हित में बनाई गई गुजरात स्वनिर्भर स्कुल फीस नियमन कानून को लेकर निजी स्वनिर्भर स्कुल और संचालक सरकार से विरोध कर रहे हैं ।

Related posts

ભાજપ-કોંગીનો અહંકાર ઉતારી મતદારો વાઘેલાને સત્તા સોંપશે : પ્રવકતા પાર્થેશ પટેલ

aapnugujarat

પંચમહાલ કોંગ્રેસે ખેડૂત બિલ મામલે મામલતદારશ્રીને આવેદનપત્ર સોંપ્યુ

editor

કડીનાં માથાસુર ગામની પ્રાથમિક સ્કૂલમાં પાણીની ટાંકીનું અનાવરણ કરાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1