Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अनंतनाग आतंकी हमला: एक्शन मोड में शाह, गृह मंत्रालय ने CRPF के DG से मांगी जानकारी

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। गृह मंत्री अमित शाह ने इस आतंकी हमले को लेकर एक्शन मोड पर हैं। सीआरपीएफ के डीजी अनंतनाग आतंकी हमले की जानकारी देने के लिए गृहमंत्रालय पहुंच गए हैं। बता दें कि बुधवार को हुए आतंकी हमले में चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया। उसके पास से एक एके राइफल भी बरामद हुई है। कम से कम दो आतंकवादियों ने अनंतनाग के व्यस्त केपी रोड पर सीआरपीएफ के गश्ती दल पर स्वचालित राइफलों से गोलीबारी की और हथगोले फेंके। उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है। अनंतनाग थाने के एसएचओ अरशद अहमद भी हमले में घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है। जिस इलाके में हमला हुआ है वहां सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन की ब्रावो कंपनी और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम को पिकेट ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

Related posts

28% GST स्लैब से हटाए जा सकते हैं कई आइटम

aapnugujarat

મમતા બેનર્જીનો સૂર્યાસ્ત હવે થઇ રહ્યો છે : મમતા બેનર્જીના ગઢ બંગાળમાં મોદી આક્રમક મૂડમાં રહ્યા

aapnugujarat

બિનજરૂરી મેડિકલ તપાસ અપરાધીક કૃત્ય ગણાશે : સુપ્રીમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1