Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अनंतनाग आतंकी हमला: एक्शन मोड में शाह, गृह मंत्रालय ने CRPF के DG से मांगी जानकारी

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। गृह मंत्री अमित शाह ने इस आतंकी हमले को लेकर एक्शन मोड पर हैं। सीआरपीएफ के डीजी अनंतनाग आतंकी हमले की जानकारी देने के लिए गृहमंत्रालय पहुंच गए हैं। बता दें कि बुधवार को हुए आतंकी हमले में चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया। उसके पास से एक एके राइफल भी बरामद हुई है। कम से कम दो आतंकवादियों ने अनंतनाग के व्यस्त केपी रोड पर सीआरपीएफ के गश्ती दल पर स्वचालित राइफलों से गोलीबारी की और हथगोले फेंके। उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है। अनंतनाग थाने के एसएचओ अरशद अहमद भी हमले में घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है। जिस इलाके में हमला हुआ है वहां सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन की ब्रावो कंपनी और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम को पिकेट ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

Related posts

कोरोना संक्रमित हुए महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल

editor

ભારતમાં પઠાણકોટ જેવા હુમલા કરાવી શકે છે હાફિઝ સઇદ, બોર્ડર પર હાઇ-એલર્ટ

aapnugujarat

महाराष्ट्र में मोदी-शाह की साजिश हुई नाकाम : सोनिया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1