Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

चीन ने अनुभवी राजनयिक सुन वीदोंग को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

चीन ने दक्षिण एशियाई मामलों के विशेषज्ञ अनुभवी राजनयिक सुन वीदोंग को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है। पाकिस्तान में चीन के राजदूत रहे वीदोंग चीनी विदेश मंत्रालय के नीति एवं योजना विभाग के महानिदेशक रह चुके हैं। इससे पहले भारत में लुओ जाओहुई चीनी राजदूत थे, जिन्हें चीन ने उप विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। 
भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि वीदोंग की नियुक्ति को लेकर भारत ने चीन को समझौते के बारे में बता दिया है। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने वीदोंग को बधाई देते हुए ट्वीट किया, भारत में चीन जनवादी गणराज्य के नए राजदूत के तौर पर नियुक्त किए गए सुन वीदोंग को बधाई। मिस्री ने चीन के उप विदेश मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने वाले लुओ से भी मुलाकात की। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों से जुड़ी आगामी गतिविधियों पर विचार विमर्श किया।

Related posts

पाक में चीनी नागरिको की सुरक्षा के लिए खास फोर्स

aapnugujarat

पाक सरकार बलात्कारियों पर हुई सख्त

editor

પુતિન નવા વર્ષમાં રાષ્ટ્રપતિપદ છોડી દેશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1