Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए मिशन २५० में जुटी बीजेपी

लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित बीजेपी ने अब विधानसभा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं । सूबे में २०२१ में चुनाव होने हैं और बीजेपी की नजर सत्ता में काबिज होने पर है । बंगाल विधानसभा चुनाव की अपनी रणनीति के तहत बीजेपी दो मोर्चों पर काम कर रही है, पहला टीएमसी के जनाधार वाले नेताओं को शामिल करना और दूसरा जमीनी स्तर पर अपने संगठन को मजबूती देना । २९४ विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने मिशन २५० का लक्ष्य तय किया है । लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल ४२ सीटों में से १८ पर जीत हासिल की थी जबकि तृणमूल को २२ सीटें मिली । भले ही टीएमसी ने बीजेपी से ४ सीटें ज्यादा हासिल कीं, लेकिन यह पहला मौका है, जब भगवा दल ने पश्चिम बंगाल में इतनी सीटें हासिल कीं । एक तरफ टीएमसी खुद को बंगाली प्राइड से जोड़ती रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने खुद को बंगाली समाज के हितों से जोड़ने की कोशिश की है । इसके अलावा बीजेपी ने यहां नौकरियों के अवसर पैदा करने, नागरिक संशोधन विधेयक लाने और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस तैयार करने का वादा किया है । इससे भी पार्टी को कुछ बढ़त मिलने की उम्मीद है । ये मुद्दे राष्ट्रवाद, पहचान और जरूरत से जुड़े हैं । पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस बीजेपी की तैयारियों को बहुत महत्व नहीं देना चाहती । टीएमसी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में राज करने का बीजेपी का सपना कभी सफल नहीं होगा । लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में ४०.५ पर्सेंट वोट मिले हैं और सूबे की ६ विधानसभा सीटों पर कब्जा है । बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, लोकसभा सीटों के लिए हमने २३ सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था और १८ पर जीत हासिल की । अब सूबे में हमारा लक्ष्य २५० सीटें जीतना है । हम अपनी चुनावी रणनीति तैयार करेंगे और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम शुरू करेंगे ।

Related posts

સત્તામાં આવવા મત મળશે તો ૩૫એ અકબંધ રહેશે

aapnugujarat

कोयंबटूर में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत

aapnugujarat

ઇવીએમ મશીન ચૂંટણી પંચની દેખરેખમાં છે, તેમની રક્ષા-સુરક્ષા પંચની જવાબદારી છે : પ્રણવ મુખર્જી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1