Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में हाई अलर्ट

कश्मीर के बांदीपोरा में सोमवार को सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले को जवानो द्वारा नाकामयाब करने के बाद श्रीनगर में आतंकी हमले की आशंका जताते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है । श्रीनगर में सेना, सीआरपीएफ और पुलीस को अलर्ट जारी कर दिया गया है । जिसके बाद शहर के चप्पे चप्पे पर निगरानी बढा दी गई है । सेना की टुकडी ने हैदरपोरा में श्रीनगर शहर को एयरपोर्ट से जोडने वाले हाइवे पर सतर्कता बढा दी है । सेना के खुफिया विभाग के सुत्रो के मुताबिक आतंकी बांदीपोरा हमले के नाकामयाब होने के बाद श्रीनगर शहर में नागरिको और सेना के जवानो पर हमले कर सकते है । जिसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां चौकस है और आतंकियो से निपटने के लिए मुस्तैद है । दरअसल, सोमवार के तडके सुबह बांदीपुरा में सीआरपीएफ के कैंप पर चार फिदाचीन आतंकियो ने हमला कर दिया था । जिन्हें सीआरपीएफ के जवानो ने एनकाउंटर मे मार गिराया । आतंकियो से बरामद हुए हथियारो और ज्वलनशील पदार्थ को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि यह फिदाचीन सीआरपीएफ कैंप को जलाने के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे लेकिन सीआरपीएफ और जम्मु कश्मीर पुलिस के जवानो की सतर्कता के चलने इन आतंकियो के मंसुबो को नाकामयाब कर दिया गया और चारो आतंकी एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए । इसके बाद से ही खुफिया विभाग को आशंका है कि श्रीनगर और उसके आसपास मौजुद कुछ आतंकी शहर में किसी बडी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते है । जिसके बाद शहर और शहर के आसपास के तमाम हाइवे पर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानो को अलर्ट कर दिया गया है ।

Related posts

યૂપીમાં મહાગઠબંધનમાંથી કોંગ્રેસ આઉટઃ સપા-બસપા વચ્ચે સીટોની વહેંચણી મુદ્દે સહમતિ

aapnugujarat

ટ્રમ્પે ભારતવંશી નિક્કી હેલીને બનાવ્યા સ્ટાર સ્પીકર

editor

રામ મંદિર નિર્માણ આડે કોંગ્રેસ વિલન : મોદી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1