Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में १८ से २१ के दौरान योग कार्यक्रम में पांच लाख से अधिक के आने की संभावना

आगामी १८ से २१ जून के दौरान अहमदाबाद शहर के जीएमडीसी ग्राउन्ड में आयोजित योग कार्यक्रम में अहमदाबाद शहर और पूरे गुजरात से और गुजरात बाहर से मिलाकर करीब ५ लाख लोगों के पहुंचने की संभावना हैं । फिर भी अब तक राज्य सरकार या तो म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा शहर के एय़रपोर्ट रेलवे समेत की सार्वजनिक जगहों पर जीका वायरस की संभंवित असरों से बचने क्या करना चाहिए उस मुद्दे पर जानकारी देता हुआ कोई साहित्य अब तक नहीं रखा गया हैं । मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में जीका वायरस के तीन केस दर्ज होने के बाद विश्व स्वास्थ्य संस्था द्वारा भारत को केटेगरी-४ में से हटाकर केटेगरी-२ में रखा गया हैं । इसके साथ ही गाइडलाइन अनुसार जीका वायरस हवा में हो सकता हैं । इस स्थिति में शहर में विदेश से आते मुलाकातियों के लिए अंग्रेजी तथा स्थानिक भाषा और गुजराती में भी पोस्टर, होर्डिग्स या कीओस्क रखना अनिवार्य हैं । फिर भी अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन या राज्य सरकार द्वारा इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं । राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आते विदेशी प्रवासियों का मेडिकल चेकअप करने के लिए स्केनर रखा जाएगा । लेकिन डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन अनुसार इतना नहीं चल सकता । लोगों में जागरुकता फैलाने के कार्यक्रम करने से लेकर निजी अस्पतालों में आवश्यक इलाज की सुविधा करनी भी जरुरी हैं । शहर में १८ से २१ जून तक जीएमडीसी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में हिस्सा लेने विदेशों के कई अग्रणियों को भी निंमत्रण दिया गया हैं ।

Related posts

बनास नदी में नहाने गये पिता-पुत्र में से पुत्र की डूबने से मौत

aapnugujarat

विश्वास नगर में चोरी के लिए कटर लेकर न्ञ्जरू के अंदर घुसा चोर

aapnugujarat

સુરત પોલીસે 91 કિલો ગાંજા સાથે એક શખ્સને ઝડપ્યો, રીક્ષામાં કરતો હતો હેરાફેરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1