Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

विप्रो के टोप एग्जिक्युटिव्स को मिला कम वेरिअबल पे

विप्रो के पहले से कमजोर प्रदर्शन का असर इसके बडे बडे अधिकारियो के कोम्पेसेशन और वेरिअबल पे पर पडा है । २०१६-१७ में कंपनी के चेयरमेन अजीम प्रेमजी का कोम्पेंसेशन ६३ प्रतिशत घटकर १२१,८५३ डोलर तक समिट गया क्योकि कंपनी का नेट प्रोफिट घटने की वजह से उन्होंने इस बार कमीशन के तौर पर कोई रकम नहीं ली । प्रेमजी को पिछले साल १३९,६३४ डोलर बतौर कमीशन मिला था, लेकिन इस बार कंपनी की नोमिनेशन और रेम्युनरैशन कमिटी ने उन्हे कमिशन नही देने का फैसला किया । कंपनी ने कहा कि प्रेमजी कंपनी के कुल लाभ में वृद्धि के लिहाज से ०.५ प्रतिशत के कमीशन के हकदार है । एक बयान में कंपनी ने कहा, ३१ मार्च २०१७ को अंत हुए वित्त वर्ष में प्रेमजी को कमिशन नहीं दिया गया क्योकि इस वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रोफिट घट गया । विप्रो की आईटी सर्विसेज का नेट प्रोफिट वित्त वर्ष २०१६-१७ में ४.७ टका घटकर १.३ अरब डोलर पर आ गया । विप्रो के सीईओ आबिद अली नीमचवाला का वेरिअबल पे २०१६-१७ में घटकर १५०,२४४ डोलर रहा जो पिछले साल ३५१,२१३ डोलर था । लेकिन, स्टोक ओप्शन्ज की वजह से उनका कोम्पेंसेशन १५.७१ प्रतिशत बढकर २.०९ मिलियन डोलर हो गया । नीमचवाला को पिछले वित्त वर्ष में २,००,००० और १,००,००० ओप्शन्ज मिले जो क्रमशः २०२१ और २०१९ में एक्सपायर हो जाएंगे । २०१५-१६ में उन्हें २,००,००० स्टोक ओप्शन्ज मिले थे जो २०२० में एक्सपायर होगे । इन्फोसिस सीईओ विशाल सिक्का २०१६-१७ के अपने टारगेट वेरिअबल कोम्पेंसेशन का महंज ४६ प्रतिशत ही लिया । इस बार भी इसकी वजह कंपनी का उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन रही । विप्रो के चीफ स्ट्रैटिजी ओफिसर रिशाद प्रेमजी का कोम्पेंसेशन भी २०.१ प्रतिशत घटकर २६०,०१५ डोलर रह गया । वही जनवरी में रिटायर हुए कंपनी के पूर्व वाइस चेरमेन टी के कुरिअन का कोम्पेंसेशन भी २० लाख डोलर से घटकर १४.९ लाख डोलर रह गई ।

Related posts

ભારત-આફ્રિકા વિશ્વના ભાવિને ઘડી શકે : જેટલી

aapnugujarat

આરબીઆઈએ કહ્યું કે દેશની બહાર સોનું મોકલવામાં નથી આવ્યું

aapnugujarat

૭.૭૫ ટકા વ્યાજ આપવાની તૈયારીમાં કેન્દ્ર સરકાર, દર મહિને એકાઉન્ટમાં જમા થશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1