मलेशियन बजट एयरलाइन ग्रुप एयर एशिया ने सीमित अवधि के लिए रियायती किराए की शनिवार को घोषणा की । एयरलाइन कंपनी अपने इंडियन जोइंट वेंचर एयर एशिया इंडिया के माध्यम से घरेलु उडानो के लिए न्युतनम किराया १०९९ रुपये और अंतरराष्ट्रीय उडानो के लिए न्युनतम किराया २९९९ रुपये रखा है । एयरएशिया ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि यात्री अब एयर एशिया इंडिया से बेंगलुरु, नई दिल्ली, हैदराबाद, कोच्चि, गोवा, श्रीनगर, रांची और कोलकाता जैसे घरेलु गंतव्यो के लिए न्युनतम १०९९ रुपये किराए का लुफ्त उठा सकते है । कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार रियायती टिकट पेशकश के तहत चार जुन तक टिकट बुक कर सकते है । यह टिकट १५ जनवरी, २०१८ से २८ अगस्त २०१८ के बीच की यात्रा के लिए बुका कराए जा सकते है । इससे पहले एयरलाइन कंपनी गो एयर ने भी प्री-मोनसुन सेल की घोषणा की जिसमें ९९९ रुपये में घरेलु गंतव्यो पर उडान भर सकते है । रविवार को यह सेल समाप्त हो रही है । इस दौरान बुक कराए गए टिकट से १ जुलाई से ३१ अक्टुबर के बीच यात्रा कर सकते है । एयर एशिया इंडिया फिलहाल अपने १० ए-३२० विमान के बडे के मार्फत से बेंगलुरु, कोच्चि, गोवा, जयपुर, चंडीगढ, पुणे, नई दिल्ली, गुवाहाटी, इंफाल, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, श्रीनगर, बागडोगरा, और रांची के लिए उडान भरती है । कंपनी ने कहा कि यह प्रमोशन सेल यात्रियो को एशिया, ओस्ट्रेलीया और अन्य देशो में १२० से अधिक स्थानो को जोडेगी । किराया सिर्फ एक यात्रा के लिए होगा और उसमें विमान किराया समते सभी शुल्क शामिल होगे ।