Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सेना में अब महिलाओें को भी लड़ाकू भूमिका मिलेगी : बिपीन रावत

भारतीय सेना में जल्द ही महिलाएं भी पुरुषों के साथ मिलकर दुश्मनों से मुकाबला करती दिखेगी । थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि जल्द ही महिलाओं को कॉम्बैंट रोल (लड़ाकू विमान) देने की तैयारी हैं । अभी तक दुनिया मे कुछ चुनिंदा देश ही ऐसा कर पाए हैं । रावत ने कहा कि महिलाओं को कॉम्बैट रोल, जिसमें केवल अभी तक पुरुष ही होते हैं, देने की प्रक्रिया तेजी से बदल रही हैं । शुरुआत में महिलाओं को जवान के रुप में देखना चाहता हूं । मैं इसे जल्द शुरु करने जा रहा हूं । सबसे पहले हम महिलाओं को मिलिट्री पुलिस जवान की भूमिका देंगे । अभी तक महिलाओं को सेना में मेडिकल, लीगल, एजुकेशनल, सिग्नल और इंजीनियरिंग विंग्स में शामिल किया जाता हैं । लेकिन व्यवहारिक दिक्कतों की वजह से उन्हें कॉम्बैंट रोल नहीं दिया गया हैं । जनरल रावत ने कहा कि वह महिलाओं को जवान की भूमिका देने को तैयार हैं और इस मुद्दे पर सरकार के सामने रखा जा रहा हैं । उन्होंने कहा कि हम प्रक्रिया की शुरुआत कर चुके हैं । सेना प्रमुख ने कहा कि कॉम्बैट रोल में आने के लिए महिलाओं को भी द्दढ़ता और मजबूती दिखानी होगी । अभी तक जर्मनी, ओस्ट्रेलिया, कनाड़ा अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, नोर्वे, स्वीडन और इजरायल में महिलाएं कॉम्बैट रोल निभा रही हैं । मिलिट्री पुलिस की भूमिका छावनी क्षेत्र और सैन्य प्रतिष्ठानों में पुलिसिंग की होती हैं । सैनिकों को नियम कायदों को तोड़ने से रोकना, सैन्य मूवमैंट, युद्ध बंदियो को संभालना और जरुरत पड़ने पर सीवील पुलिस की मदद का काम भी मिलिट्री पुलिस के जवानों को करना होता हैं । पिछले साल इतिहास रचने हुए इंडियन एयरफोर्स ने तीन महिलाओं को फाइटर के रुप में शामिल किया था । अविनी चतुर्वेदी, भावना कंठ और मोहना सिंह की परफॉर्मस देखने के बाद फाइटर पायलट के रुप में और महिलाओं को भर्ती करने का फैसला लिया जाएगा ।

Related posts

સંસદનું શિયાળુ સત્ર ૧૧ ડિસેમ્બરથી,રામ મંદિર પર કાયદો લાવશે મોદી સરકાર?

aapnugujarat

જમ્મુ-કાશ્મીરમાં ભારે હિમવર્ષા

aapnugujarat

કેન્દ્રીય ગૃહ મંત્રાલયે દેશભરની ૧૭૦૦ એનજીઓને નોટિસ પાઠવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1