Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अभद्र पर्चा विवाद : महिला आयोग पहुंची आतिशी मार्लेना

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर पर अभद्र पर्चा बांटने का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना ने इस मामले में दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है । उदर, दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी गंभीर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराने की बात कही है । इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच गंभीर के टीममेट रहे हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण इस पूर्व खब्बू बल्लेबाज के पक्ष में खुलकर सामने आ गए है । दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन ने आज ट्‌वीट कर कहा, मैं कल गुरुवार गौतम गंभीर से जुड़े एक मामले को सुनकर स्तब्ध हूं । मैं उसे बहुत अच्छे से जानता हूं । वह कभी किसी महिला के खिलाफ गलत नहीं बोल सकता है । वह जीते या हारे यह अलग मामला है लेकिन वह आदमी इन सबसे ऊपर है । हरभजन सिंह के अलावा पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्‌वीट कर गंभीर पर लग रहे आरोपों पर अविश्वास जाहिर किया है । लक्ष्मण ने ट्‌वीट किया, कल गुरुवार की बातों के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं । गौतम गंभीर को करीब २ दशकों से जानता हूं, इसलिए मैं उनकी ईमानदारी, उनके चरित्र और महिलाओं के प्रति उनके मन में सम्मान की गारंटी ले सकता हूं । पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी आतिशी ने दिल्ली महिला आयोग में जाकर गौतम गंभीर की शिकायत कर दी है । दोपहर १२ बजे के करीब महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल को गंभीर के खिलाफ शिकायत का पत्र सौंपा । अपनी शिकायत में आतिशी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि इस मामले के पीछे गौतम गंभीर हैं और वही एक महिला के खिलाफ नफरत भरा दुष्प्रचार कर रहे है । उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी और गौतम गंभीर एक सशक्त महिला के खिलाफ ऐसा कर सकते हैं तो वह अन्य महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे ।

Related posts

अन्ना हजारे किसानों के समर्थन में करेंगे भूख हड़ताल

editor

સેક્સ કરતી વખતે ગૂંગળામણથી પ્રેમિકાનું મોત

aapnugujarat

बेटियों को न्याय मिलकर रहेगा : उन्नाव और कठुआ गैंगरेप पर मोदी की प्रतिक्रिया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1