Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

एफ-१६ को गिराने का भारत का दावा पूरी तरह निराधार : पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान ने भारत के उस दावे को पूरी तरह निराधार बताकर खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि हाल में हुई हवाई झड़प के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-१६ लड़ाकू विमान को मार गिराया था । पाकिस्तान ने कहा कि घरेलू राजनीतिक फायदे को ध्यान में रखकर भारतीय सरकार लगातार लोगों को भ्रमित कर रही है । भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को नयी दिल्ली में मीडिया को बताया गया था कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान द्वारा उड़ाए जा रहे भारतीय वायुसेना के मिग-२१ बाइसन विमान ने पाकिस्तान के एक एफ-१६ लड़ाकू विमान को मार गिराया था और इस बात के प्रत्यक्षदर्शी गवाह और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी हैं । कुमार के इस बयान के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का यह बयान आया है । पाकिस्तानी विदेश कार्यालय (एफओ) ने शनिवार देर शाम कहा, भारत सरकार और भारतीय मीडिया घरेलू राजनीतिक फायदे और अपनी विफलताओं और उसके बाद की शर्मिंदगी से बचने के लिये अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारतीय लोगों को भ्रमित करने के लिये लगातार गलत जानकारी फैला रहा है । इसमें कहा गया, “एक भारतीय विमान के पाकिस्तानी एफ-१६ को मार गिराने के झूठे दावे पूरी तरह निराधार हैं और इनका मकसद सिर्फ भारतीय लोगों को संतुष्ट करना था लेकिन इस प्रक्रिया में उन्होंने एक के बाद एक झूठ उजागर कर दिया । भारत ने शनिवार को यह भी कहा था कि उसने अमेरिका से इस बात की जांच के लिये भी कहा है कि क्या भारत के खिलाफ एफ-१६ का इस्तेमाल इस्लामाबाद को बेचे गए लड़ाकू विमानों की शतोर्ं के मुताबिक है। बयान में पुलवामा आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने के भारत के रुख को भी खारिज करते हुए कहा गया, स्थानीय विस्फोटकों और गाड़ियों के इस्तेमाल समेत स्वदेशी मूल और नियंत्रण रेखा से कई मील की दूरी से भारत के दावों का कोई तुक नहीं बनता । इसमें कहा गया कि आत्मघाती हमले के संदर्भ में भारत से भेजे गए डॉजियर की जांच की जा रही है ।
(शेष पीछे)

Related posts

Turkey issues arrest warrants over 200 military personnel of ties to group blamed for 2016 coup attempt

aapnugujarat

બ્રિટનની સરહદો ડિજિટલ બનાવાશે : પ્રીતિ પટેલ

editor

मोगादिशू हवाई अड्डे के पास आत्मघाती हमला, 11 की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1