Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

मोगादिशू हवाई अड्डे के पास आत्मघाती हमला, 11 की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के अदन अडे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के करीब जांच चौकी के निकट आत्मघाती कार बम हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। यह हमला अफरिक होटल व जांच चौकी के बीच के-4 मार्ग पर हुआ। के-4 मार्ग मोगादिशू के हवाईअड्डे की तरफ जाता है। इस हमले से अफरिक होटल को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस अधिकारी अली विरो ने कहा कि वह हमले के साक्षी रहे, जो एक भीड़ वाले में इलाके में हुआ और उन्होंने 11 शव देखे। इस हमले में सुरक्षा बल के पांच सदस्य मारे गए। इसमें जांच चौकी प्रभारी हुसैन आंका भी शामिल हैं। आंका, सोमालिया के नेशनल इंटेलीजेंस एंड सिक्योरिटी एजेंसी से संबद्ध थे। 
रिपोर्ट में कहा गया कि सुरक्षा बलों ने हमले वाले इलाके को घेर लिया, जहां जांच चौकी से गुजरने के लिए कतार में खड़े कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है। हवाईअड्डे के नजदीक क्षेत्र को तथाकथित तौर पर ‘मोगादिशू ग्रीन जोन’ कहते हैं, जहां कई दूतावास, संयुक्त राष्ट्र कर्मियों व सोमालिया में अफ्रीकी राष्ट्र के मिशन स्थित हैं। किसी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अल-शबाब चरमपंथी समूह ने अक्सर सोमालिया की राजधानी में इसी तरह के हमले किए हैं।

Related posts

4 Indian astronauts to be trained by Russia for Gaganyaan: Indian Embassy in Moscow

aapnugujarat

અમેરિકામાં વિઝા અવધિ બાદ રહેતા બધાં વિદ્યાર્થી પર તવાઈ

aapnugujarat

अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम घटाए

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1