Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह का ५६.८२ प्रतिशत परिणाम घोषित

उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च महीने में ली गई कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया हैं । इसके साथ ही परिणाम को लेकर जो इन्तजार हो रहा था उसका अंत हो गया हैं । सामान्य प्रवाह का परिणाम ५६.८२ प्रतिशत घोषित किया गया हैं । जो मार्च २०१६ की तुलना में करीब १ प्रतिशत अधिक हैं । सबसे अधिक परिणाम वाला केन्द्र एलिसब्रिज हैं । यहां परिणाम १०० प्रतिशत दर्ज किया गया हैं । जबकि सबसे कम परिणाम वाला केन्द्र भीखापुरा हैं । उसका परिणाम १०.०७ प्रतिशत दर्ज हुआ हैं । ७३.८५ प्रतिशत परिणाम के साथ सूरत सबसे अधिक परिणाम वाला जिला रहा हैं । जबकि सबसे कम परिणाम वाला जिला छोटा उदेपुर रहा हैं । जिसका परिणाम ३०.८१ प्रतिशत दर्ज हुआ हैं । १०० प्रतिशत परिणाम वाली स्कुलों की संख्या ८१ दर्ज हुई हैं । जबकि १० प्रतिशत से कम परिणाम वाली स्कुल की संख्या १२७ दर्ज हुई हैं । परिणाम घोषित करने के बाद विद्यार्थियों में खुशी की लहर देखने मिली । परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी पहले से ही उत्सुक दिखाई दिए । कक्षा-१० बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित करने के एक दिन बाद ही कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह का परिणाम घोषित किया गया हैं । कक्षा-१२ विज्ञानप्रवाह का परिणाम पहले ही घोषित कर दिया गया हैं । विज्ञान प्रवाह का परिणाम ११ मई के दिन घोषित किया गया हैं । अब सामान्य प्रवाह का परिणाम घोषित किया गया हैं । उल्लेखनीय है कि इस साल कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह में ५.१४ लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी हैं । जिसके लिए ३६३ केन्द्र निर्धारित किए गए थे । अहमदाबाद के ६ जॉन में कक्षा-१२ की परीक्षा ली गई थी । जेल में कुल ३५ कैदियों ने कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह की परीक्षा दी थी । किसी न किसी वजह से परिणाम घोषित करने में विलंब हो रहा था । अहमदाबाद शहर के २८८५५ नियमित, ५०६२ रीपीटर, ३६०६ निजी समेत कुल ३९२४८ परीक्षार्थी दर्ज किए गए थे । जबकि अहमदाबाद ग्रामीण के १७१३८ नियमित, ३७०० रीपीटर, ३६०६ निजी समेत २५२८३ विद्यार्थी दर्ज किए गए थे । २७ मई के दिन घोषित होने वाला परिणाम किसी वजह से पेन्डिंग रखा गया था । गत साल सामान्य प्रवाह का परिणाम ५५.८५ प्रतिशत घोषित हुआ था । पिछले साल विद्यार्थिनियां आगे रही थी । सबसे अधिक परिणाम सूरत जिले का ७३.५० प्रतिशत आया था । परिणाम तैयार होने के बावजूद लंबित रहने के कारण यूजी आर्टस और कोमर्स में प्रवेश में विलंब होगा । आट्‌र्स-कोमर्स में प्रवेश के लिए गुजरात युनिवर्सिटी ने पिन वितरण किया था । लेकिन परिणाम नहीं मिलने के कारण रजिस्ट्रेशन शुरु नहीं हुआ हैं । वह गुरुवार से शुरु होने की संभावना हैं । रजिस्ट्रेशन के लिए १० दिन का समय देने के बाद मेरिट की घोषणा और फाइनल चोइस फिलिंग राउन्ड के साथ एडमिशन को आवंटित और विधिवत कोलेज शुरु होने पर ३० जून होेने की संभावना हैं ।

Related posts

કોમર્સ વીઝાર્ડ-૨૦૧૭ રાષ્ટ્રીય ટેલેન્ટ સર્ચ ટેસ્ટને લઇ ઉત્સાહ

aapnugujarat

जी-सेट की २७ अगस्त को परीक्षा आयोजित होगी

aapnugujarat

લોકનિકેતન વિનયમંદિર લવાણા બાળકોએ ગાંધી કલા ઉત્સવ ૨૦૧૯માં દબદબો બનાવ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1