गुजरात माध्यमिक और उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गांधीनगर द्वारा मार्च २०१७ मंे ली गई कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह की परीक्षा का परिणाम आज भारी उत्सुकता के बीच घोषित कर दिया गया हैं । अहमदाबाद शहर और अहमदाबाद ग्रामीण की बात की जाए तो इस बार अहमदाबाद ग्रामीण की तुलना में अहमदाबाद शहर का परिणाम अधिक दर्ज किया गया हैं । अहमदाबाद ग्रामीण का परिणाम ६१.२१ प्रतिशत दर्ज हुआ हैं । जबकि अहमदाबाद शहर का परिणाम ६५.७२ प्रतिशत दर्ज हुआ हैं । अहमदाबाद शहर में से ३८४९३ और अहमदाबाद ग्रामीण में से २४६०५ विद्यार्थी उपस्थित रहे थे । जिसमें से अहमदाबाद शहर में से ग्रेड अनुसार बात की जाए तो अहमदाबाद शहर में ए वन ग्रेड वाले विद्यार्थियों की संख्या ५४, ए टु ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या १००७, बी वन ग्रेड प्राप्त करने वाले २९९८, बी टु ग्रेड वाले ४९९० विद्यार्थी दर्ज किए गए हैं । अहमदाबाद शहर का परिणाम ६५.७२ प्रतिशत घोषित किया गया हैं । जबकि अहमदाबाद ग्रामीण का परिणाम ६१.२१ प्रतिशत हैं जिसमें अहमदाबाद ग्रामीण में १७ विद्यार्थियों को ए वन ग्रेड, ३८१ विद्यार्थियों को ए टु ग्रेड, बी वन ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी की संख्या १५२२ जबकि बी टु ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या ३०४१, सी वन ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या ४३५५ दर्ज हुई हैं । परिणाम पर नजर की जाए तो अहमदाबाद शहर की तुलना मंे इस बार अहमदाबाद ग्रामीण के विद्यार्थी काफी पीछे रहे हैं । कक्षा-१२ विज्ञान प्रवाह की परीक्षा में ग्रामीण विद्यार्थी आगे रहे थे । आज सुबह परिणाम घोषित करने के बाद परिणाम को लेकर भारी उत्सुकता देखने मिली हैं । अहमदाबाद ग्रामीण की तुलना में शहर में ए वन ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक दर्ज हुई हैं । जिससे साबित होता है कि अहमदाबाद ग्रामीण की तुलना में अहमदाबाद शहर के विद्यार्थी आगे रहे हैं । दूसरी तरफ ग्रामीण में ए वन ग्रेड प्राप्त करने वालों की संख्या शहर से कम होने के बावजूद उनका प्रदर्शन शानदार रहा हैं । मार्च २०१७ में बोर्ड की परीक्षा पूरी होने के बाद परिणाम का उत्सुकता से इन्तजार किया जा रहा था । अहमदाबाद शहर और ग्रामीण में मार्च २०११ की परीक्षा से विद्यार्थियों परिणाम में सफल और असफल लिखने का बंद किया गया हैं । सभी विषयों में ३३ या उसके बाद के मार्क प्राप्त करने वालो को डी या उससे उपर के ग्रेड प्राप्त करने वालों के परिणाम में ईक्युसी लिखा जाता हैं . जबकि ३३ प्रतिशत के कम मार्क प्राप्त करने पर ई-१ या ई-२ मार्क प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के मार्क में एनआई शब्द का इस्तेमाल किया जाता हैं । अहमदाबाद शहर के २८८५५ नियमित, ५०६२ रीपीटर, ३६०६ निजी समेत कुल ३९२४८ परीक्षार्थी दर्ज किए गए थे । जबकि अहमदाबाद ग्रामीण के १७१३८ नियमित, ३७०० रीपीटर, ३६०६ निजी समेत २५२८३ विद्यार्थी दर्ज किए गए थे ।