Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कुंभ के बाद पर्यटन की दृष्टि से पहले स्थान पर होगा युपी : योगी

लोकतंत्र में मीडिया के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में चल रहे कुंभ के बाद देश में पर्यटन की दृष्टि से राज्य पहले स्थान पर होगा । कुंभ के सकारात्मक प्रचार प्रसार में मीडिया ने भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है । उन्होंने कहा कि कुंभ के व्यापक प्रचार प्रसार और बेहतरीन इंतजाम और सुविधाओं के कारण ही १५ जनवरी से रविवार तक करीब साढ़े सात करोड़ श्रद्धालु कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज (सोमवार) मौनी अमावस्या पर यह आंकड़ा १० करोड़ श्रद्धालुओं को पार कर जाएगा । बता दें कि मुख्यमंत्री योगी सोमवार को विधानसभा के तिलक हाल में मीडिया के लिए आयोजित संसदीय पत्रकारिता संगोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की मजबूती के लिहाज से संसदीय पत्रकारिता कार्यशाला अहम साबित होगी । मीडिया शासन के कामों को जनता तक पहुंचाती है, जिससे जनता जान पाती है कि उसकी सरकार उसके लिए कौन-कौन सी कल्याणकारी योजनाएं ला रही है और वह उनका कैसे लाभ उठा सकती है । योगी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में पत्रकारिता की अहम भूमिका है, चौथे स्तंभ को नजरंदाज करेंगे तो लोकतंत्र त्रिशंकु हो जाएगा । योगी ने कहा कि मीडिया सकारात्मक भूमिका निभाती है तो जनता को उसका बहुत लाभ मिलता है । उन्होंने बस्ती जिले के एक स्कूल का उदाहरण देते हुए बताया कि मीडिया ने उस स्कूल पर एक सकारात्मक वृत्तचित्र दिखाया कि कैसे बिना सरकार की मदद के केवल जनसहयोग से एक सरकारी प्राइमरी स्कूल आज प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में से एक है । इसी तरह मीडिया समाज के उत्थान में सकारात्मक भूमिका निभाए तो देश प्रदेश का कायाकल्प हो सकता है ।

Related posts

દિલ્હી હોટસ્પોટ બનવા તરફ

editor

યુપીમાં સામાજિક સંમેલન મારફતે ભાજપ ગણતરી બગાડાશે

aapnugujarat

રાફેલ ડિલ અને નોટબંધી મોટા કાંડ છે : રાહુલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1