Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जनरल कोटा : रेलवे पहला विभाग, देगा २३००० नौकरियां

रेलवे पहला ऐसा सरकारी विभाग बनने जा रहे है जो सामान्य वर्ग के गरीबों को १० प्रतिशत आरक्षण के तहत नौकरी उपलब्ध करवाएगा । रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए दो सालों में २३ हजार नौकरियों को आरक्षित करेगी । उन्होंने कहा यह वर्तमान में एससी एसटी जैसे दूसरे वर्गों के लिए उपलब्ध आरक्षण को प्रभावित नहीं करेगा । उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे अगले छह महीनों में १ लाख ३१ हजार और अगले दो सालों में करीब १ लाख कर्मचारियों की भर्ती करेगा । रेलवे में २ लाख ८२ हजार से ज्यादा पद खाली है । उन्होंने कहा, १.५० लाख लोगों की भर्ती की प्रक्रिया बहुत आगे बढ़ चुकी है । करीब दो से ढाई महीने में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी । इसके अलावा करीब २.२५-२.५० लाख लोगों को रोजगार देने का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा । उन्होंने कहा कि रिटायर होने वाले स्टाफ के बदले अडवांस में भर्ती की जाएगी । रेल मंत्री ने कहा कि हमारा मकसद अगले दो सालों में चार लाख नौकरियां उपलब्ध करवाना है । गोयल ने कहा कि हम भर्ती के लिए पहले की प्लान कर रहे हैं इस वजह से रेलवे में कोई भी पद खाली नहीं रहेगा । आपको बता दें कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को १० फीसदी आरक्षण दिया जाएगा । यह आरक्षण केंद्र और राज्य सरकारों की नौकरियां और उच्चत्तर शिक्षा संस्थानों में मिलेगा ।

Related posts

શાકભાજીના ભાવ આસમાને પહોંચ્યા

aapnugujarat

મોદી ફરી પીએમ બને તેવી ૭૨ ટકા લોકોની ઈચ્છા : સર્વે

aapnugujarat

ચૂંટણી સફળતા પ્રાપ્ત કરવાની બાબતમાં વડાપ્રધાન નરેન્દ્ર મોદી સૌથી શક્તિશાળી નેતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1