Aapnu Gujarat
રમતગમત

कोहली को आखिरी दो वनडे और टी-२० सीरीज में आराम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को न्यू जीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में आराम दिया है यही नहीं, वह टी-२० सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे । बोर्ड ने इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी विज्ञप्ति के अनुसार, विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे बता दें कि रोहित वनडे और टी-२० में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं । बीसीसीआई ने कहा, ‘पिछले कुछ माह में कोहली पर काम के दबाव को देखते हुए टीम प्रबंधन और वरिष्ठ चयन समिति ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले आराम देने का फैसला किया है । बोर्ड ने कहा, ‘कोहली के स्थान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जा रहा है्रु चौथे और ५वें वनडे मैचों के साथ टी-२० सीरीज में रोहित शर्मा कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालेंगे’ । बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर मार्च में आएगी । उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का जीत के साथ आगाज किया्रु उसने आज यानी बुधवार को नेपियर में खेले गए पहले वनडे में ८ विकेट से जीत दर्ज की्रु मैच में न्यू जीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए १५७ रन पर सिमट गई । तेज रोशनी के कारण १०.१ ओवर बाद मैच रोके जाने के चलते भारत को ४९ ओवर में १५६ रन का टारगेट मिला, जिसे मेहमान टीम ने २ विकेट खोकर ३४.५ ओवर में हासिल कर लिया्रु इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ५ मैचों की सीरीज में १-० की बढ़त बना ली । सीरीज के अगले २ वनडे मैच माउंट मोनगानुई में २६ और २८ जनवरी को खेले जाएंगे, जबकि चौथा वनडे ३१ जनवरी को हैमिल्टन में होगा ।

Related posts

मैंने टीम को निराश किया : टिम पेन

editor

IPL સસ્પેન્ડ કરાઈ

editor

मिताली राज ने की BCCI की तारीफ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1